ठेकेदार पर काम अधूरा छोड़ पूरा पैसा निकलवाने का आरोप
Advertisement
शौचालय निर्माण में धांधली, खुले में शौच जाने को विवश
ठेकेदार पर काम अधूरा छोड़ पूरा पैसा निकलवाने का आरोप कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित चिंचुला चाय बागान के तीन नंबर लाइन इलाके में लगभग एक वर्ष पहले श्रमिक जयराम मुंडा के परिवार ने 900 रुपये देकर शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया था. शौचालय का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन आरोप है […]
कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित चिंचुला चाय बागान के तीन नंबर लाइन इलाके में लगभग एक वर्ष पहले श्रमिक जयराम मुंडा के परिवार ने 900 रुपये देकर शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया था. शौचालय का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन आरोप है कि ठेकेदार निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर चला गया. इसके कारण महिलाओं समेत पूरा परिवार आज भी खुले में शौच जाने को विवश है.
मालूम हो कि डुआर्स के चाय श्रमिक परिवार लगभग 178 रुपये दैनिक मजदूरी में किसी तरह जीवन जी रहे हैं. ऐसे में 900 रुपये खर्च करने के बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं होना शर्मनाक घटना है. जयराम मुंडा का कहना है कि ठेकेदार को पूरा सरकारी पैसा मिला है, लेकिन उसने शौचालय निर्माण का पैसा पचा लिया है. उन्होंने कहा कि उनका 900 रुपये भी पचा लिया गया.
इस श्रमिक परिवार के सदस्य गुगी मुंडा और सुनील मुंडा ने कहा कि एक वर्ष पहले हमने अपने घर में शौचालय के लिए 900 रुपया देकर आवेदन किया था. इसके पश्चात शौचालय जब बनना प्रारंभ हुआ, तब हमसे 500 रुपये अलग से मांगे गये. वह भी हमने दिये, लेकिन फिर भी हमारे घर में शौचालय बनाने का काम अधूरा छोड़ कर ठेकेदार चला गया. बार-बार बोलने के बावजूद अब तक शौचालय निर्माण को पूरा नहीं किया गया है. पूरा परिवार आज खुले में शौच करने को विवश है. खासकर घर की महिलाओं को अधिक समस्याएं होती है. उन्हें शौच के लिए चाय बागान व झाड़ियों में जाना पड़ता है, जहां हाथी, तेंदुआ जैसे जानवरों के आक्रमण का भय बना रहता है.
उन्होंने कहा कि ऐसा केवल उनके साथ नहीं, बल्कि लाइन के कई लोगों के साथ हुआ है. शौचालय आधा बनाकर छोड़ दिया गया. हालांकि बाकी लोगों ने अपने-अपने पैसे से शौचालय का निर्माण पूरा करा लिया है. उन्होंने कहा कि हम चाय श्रमिक निर्मल बांग्ला योजना की सुविधा से वंचित हैं. इस विषय में कालचीनी प्रखंड अधिकारी भूषण शिल्पा ने बताया कि अगर ऐसा कोई विषय है, तो हम जांच करके देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement