गाइडलाइन फॉलो नहीं करने पर चार स्कूलों को शो-कॉज
दिनहाटा : मिड-डे मील पकाने के लिए सरकारी की ओर से स्कूलों को गैस के रुपये भेजे गये हैं, लेकिन चार स्कूलों ने गैस ली ही नहीं. इन स्कूलों को महकमा प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. बुधवार को दिनहाटा के चार प्राथमिक स्कूलों को शो-कॉज करने की जानकारी महकमा शासक शेख अंसार अहमद ने दी.
उन्होंने कहा कि मिड-डे मील के नियमानुसार चार स्कूलों में गैस इंस्टॉलेशन नहीं हुआ है. इसे लेकर स्कूलों को शो-कॉज किया गया है.इधर, स्कूल सूत्रों से पता चला है कि सरकार की ओर से उन्हें गैस के रुपये नहीं मिलने के कारण ही लकड़ी जलाकर भोजन पकाया जा रहा है. महकमा शासक ने बताया कि बीते एक सप्ताह से दिनहाटा शहर के विभिन्न स्थानों में प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. महकमा प्रशासन की पहल पर भोजन पाकशाला से लेकर स्कूलों की ढांचागत स्थिति की निगरानी की जा रही है.