कम बोनस मिलने पर बोनस का बहिष्कार करने की घोषणा
Advertisement
20% से कम बोनस मिला तो नहीं मनायेंगे त्योहार : ठकुरी
कम बोनस मिलने पर बोनस का बहिष्कार करने की घोषणा कर्सियांग : दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन (डीटीडीपीएलयू) की केन्द्रीय कमेटी के महासचिव भरत ठकुरी ने कहा कि इस बार अगर 20 प्रतिशत बोनस नहीं दिया गया, तो चाय बगानों के मजदूर दशहरा और दीपावली नहीं मनायेंगे. बोनस भी नहीं लेंगे. यह लड़ाई 2020 […]
कर्सियांग : दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन (डीटीडीपीएलयू) की केन्द्रीय कमेटी के महासचिव भरत ठकुरी ने कहा कि इस बार अगर 20 प्रतिशत बोनस नहीं दिया गया, तो चाय बगानों के मजदूर दशहरा और दीपावली नहीं मनायेंगे. बोनस भी नहीं लेंगे. यह लड़ाई 2020 में प्लकिंग के दौरान भी हम याद रखेंगे. यदि मालिक वर्ग ऐसे ही अन्याय व अत्याचार करते रहेंगे तो उनको जवाब देने से मजदूर वर्ग भी कतई पीछे नहीं रहेंगे.
भरत ठकुरी ने यह बात डीटीडीपीएलयू कर्सियांग महकमा कमेटी के तत्वावधान में कर्सियांग महकमा क्षेत्र के कुल 28 चाय बागानों के प्रतिनिधियों को लेकर हुई एक सभा में कही. डीटीडीपीएलयू केन्द्रीय कमेटी के निर्देश में धोबीखोला स्थित गोजमुमो पार्टी कार्यालय में हुई इस सभा की अध्यक्षता करुणा गुरुंग ने की. इस आशय की जानकारी देते हुए डीटीडीपीएलयू कर्सियांग महकमा कमेटी के प्रचार-प्रसार सचिव संतोष तामांग ने बताया कि सभा में विशेषकर चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों व मजदूरों के बोनस विषय को लेकर चर्चा हुई. सभा को संबोधित करते हुए जेबी तामांग ने कहा कि इस बार बोनस 20 प्रतिशत से कम नहीं लिया जायेगा. उन्होंने श्रमिकों व मजदूरों को जल्द से जल्द जमीन का पूर्जा पट्टा देने की मांग भी रखी.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गोरामुमो पार्टी ने गोरखाओं के सपने को पूरा करने के लिए जनता को आश्वासन देकर चुनाव में जीत हासिल की थी, परंतु गोरामुमो समर्थित दार्जिलिंग के सांसद आज गोरखालैंड की नहीं, बल्कि राजनीतिक समाधान की बातें करते हैं. विपक्षी पार्टी को क्या चाहिए,इसके बारे में उन्हें पता नहीं है.
केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष करुणा गुरुंग ने कहा कि इस बार के बोनस में डीटीडीपीएलयू एक सूत भी नीचे-ऊपर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के कुल 87 चाय बागानों के मालिकों को बुलाकर इस मामले पर डीटीए (दार्जिलिंग टी एसोसिएशन) को एक बैठक करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को हुई डीटीए की बैठक में बागान मालिकों ने मात्र 8. 33 प्रतिशत बोनस देने की बात कही है. ऐसी परिस्थित में विपक्षी पार्टी के नेताओं को हमारा साथ देना चाहिए, लेकिन वे चुप बैठे हैं.
करुणा गुरुंग ने कहा कि वे लोग जनता के हित में कार्य करते हैं और करते रहेंगे. 17 सितंबर तक 20 प्रतिशत बोनस देने के लिए मालिक पक्ष राजी नहीं हुआ तो डीटीडीपीएलयू गेट मीटिंग सहित उग्र रूप में प्रदर्शन करेगा. सभा को प्रणाम रसाइली आदि ने भी संबोधित किया. इसी सभा में डीटीडीपीएलयू कर्सियांग महकमा कमेटी में सलाहकार के रूप में तीन सदस्यों सहित किशन लेप्चा को उपाध्यक्ष व सांगठनिक सचिव भक्तिमान तामांग को नियुक्त किया गया. सभा का संचालन सागर गुरुंग ने किया. सभा में गनु छेत्री, जनक छेत्री, दया देवान, राजेश थापा आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement