कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत रविवार को जिला परिषद द्वारा संचालित हैमिल्टनगंज सप्ताहिक बाजार में विगत तीन वर्ष पहले शौचालय का निर्माण किया गया. लेकिन अब तक नवनिर्मित बने शौचालय को चालू नहीं किया गया है. जिससे यहां व्यापार करने आये व्यापारी व ग्राहकों को लंबे समय से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं के लिए यह गंभीर समस्या बन गयी है.
Advertisement
शौचालय बनकर तैयार, पर चालू होने का इंतजार कर रहे लोग
कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत रविवार को जिला परिषद द्वारा संचालित हैमिल्टनगंज सप्ताहिक बाजार में विगत तीन वर्ष पहले शौचालय का निर्माण किया गया. लेकिन अब तक नवनिर्मित बने शौचालय को चालू नहीं किया गया है. जिससे यहां व्यापार करने आये व्यापारी व ग्राहकों को लंबे समय से काफी समस्याओं का सामना […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुआर्स के कुछ चाय बागानों को छोड़कर प्रायः लगभग सभी चाय बागानों में रविवार को हाट बाजार करने के लिए चाय श्रमिकों को साप्ताहिक छुट्टी मिलती है. र
विवार को साप्ताहिक छुट्टी मिलने के कारण कालचीनी प्रखंड के चंचुला, रायमाटांग, गांगुटिया, डिमा, चुआपाड़ा, भातखावा, राधारानी, कालचीनी, मधु, सताली, सेंट्रल डुआर्स, निमती, मैचपाड़ा जैसे विभिन्न चाय बागानों के चाय श्रमिक हैमिल्टनगंज सप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आते हैं.
यहां अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न हिस्सों से व्यापारी भी दुकानदारी करने आते हैं. हालांकि हैमिल्टनगंज सप्ताहिक बाजार में शौचालय परिसेवा नहीं होने के कारण श्रमिकों, व्यापारियों व इलाके के स्थानीय खरीदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासकर महिलाओं को अधिक समस्या देखी जाती है.
इस विषय में कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत बंचुका बस्ती इलाके से व्यापार करने आयी बसंती उरांव नामक महिला ने बताया कि हम यहां लगभग 12 वर्षो से दुकानदारी करने आते हैं. लेकिन प्रत्येक सप्ताह टैक्स देने के वाबजूद भी आज तक शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है.
उन्होंने कहा हमें शौचालय के लिए दूसरों के घरों में जाना पड़ता है. दूसरों की बातें सुननी पड़ती है. हमें काफी समस्याएं होती है. उन्होंने कहा कि लगभग 3 से 4 वर्ष पहले यहां एक शौचालय का निर्माण किया गया. लेकिन अब तक शौचालय चालू नहीं किया गया है.
उन्होंने जल्द से जल्द प्रशासन से शौचालय को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की. इस विषय पर हेमिल्टनगंज हाट व्यवसाय समिति के सचिव भैरव गुप्ता ने बताया कि हेमिल्टनगंज सप्ताहिक हाट एक ऐतिहासिक हाट माना जाता है.
हमारे पूर्वजों के समय से यह बाजार चला आ रहा है. लेकिन लंबे समय से यहां शौचालय की समस्या को देख बाजार में एक शौचालय बनाया गया, लेकिन शौचालय के बने विगत 3 वर्ष बीत चुके हैं. लेकिन अब तक शौचालय बंद का बंद ही पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस सामस्या के विषय को प्रशासन के समक्ष रखी गयी. लेकिन आश्वासन मिलने के बावजूद भी अब तक शौचालय का व्यवस्था सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया.
उन्होंने प्रशासन के समक्ष निवेदन किया कि हेमिल्टनगंज सप्ताहिक हाट में विगत तीन वर्ष पहले बने नवनिर्मित शौचालय को जल्द से जल्द चालू करने की व्यवस्था की जाये. वहीं इस विषय पर अलीपुरद्वार जिला परिषद के सदस्य वनभूमि कर्माध्यक्ष गणेश महली ने बताया कि जिला परिषद द्वारा परिचालित ऐतिहासिक हेमिल्टनगंज सप्ताहिक हाट में जितनी भी सामस्या है, उसे जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement