15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप में झुलस कर करते हैं काम, पर सुविधाओं से वंचित

डुआर्स के चाय श्रमिकों की व्यथा सुननेवाला कोई नहीं कालचीनी :चाहे 40 डिग्री तापमान वाली उमस भरी गर्मी हो या आंधी-पानी, हर परिस्थिति में डुआर्स के चाय श्रमिकों को बागान में काम करना पड़ता है. इन दिनों अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के राइमाटांग, कालचीनी, चिंचुला, राजाभात, भरनोबाड़ी जैसे विभिन्न चाय बागानों में भीषण गर्मी […]

डुआर्स के चाय श्रमिकों की व्यथा सुननेवाला कोई नहीं

कालचीनी :चाहे 40 डिग्री तापमान वाली उमस भरी गर्मी हो या आंधी-पानी, हर परिस्थिति में डुआर्स के चाय श्रमिकों को बागान में काम करना पड़ता है. इन दिनों अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के राइमाटांग, कालचीनी, चिंचुला, राजाभात, भरनोबाड़ी जैसे विभिन्न चाय बागानों में भीषण गर्मी के बीच पत्तियां तोड़ने का काम हो रहा है.
सोमवार को देखा गया कि महिला चाय श्रमिक कड़ी धूप में सिर पर छाता लगाकर पत्तिया तोड़ रही थीं, तो कही कोई अपने बच्चे को पीठ में बांधकर काम करने जा रही थीं. जिस कड़ी धूप में कोई घर से निकलता पसंद नहीं करता, उस धूम में काम रही महिला श्रमिकों से पूछने पर उन्होंने कहा कि हम काम नहीं करेंगे तो घर- परिवार कैसे चलेगा.
श्रमिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमसे हर प्रतिकूल स्थिति में काम लिया जाता है. लेकिन इस तपती धूप में अगर हम बीमार पड़ जाते हैं, तो हमारे लिए कोई ढंग की चिकित्सा सुविधा नहीं है. यहां तक कि हमें बागान में काम करने के लिए खुद से छाते, तिरपाल चप्पल, खरीदने पड़ते हैं. श्रमिकों ने कहा कि बहुत दिनों से हम न्यूनतम मजदूरी दर, आवास भूमि के अधिकार व आवासों की मरम्मत जैसी मांगों को लेकर लड़ते आ रहे हैं, लेकिन हमारी बात सुननेवाला कोई नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें