20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबल जोड़ने के काम में घरेलू गैस का हो रहा इस्तेमाल

कूचबिहार : सड़क किनारे बिजली विभाग की ओर से जमीन के नीचे केबल बिछाने का काम चल रहा है. कई स्थानों में बिजली के बड़े-बड़े बॉक्स के साथ तार जोड़े जा रहे है. आरोप है कि इस काम के लिए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकारी काम में अवैध तरीके […]

कूचबिहार : सड़क किनारे बिजली विभाग की ओर से जमीन के नीचे केबल बिछाने का काम चल रहा है. कई स्थानों में बिजली के बड़े-बड़े बॉक्स के साथ तार जोड़े जा रहे है. आरोप है कि इस काम के लिए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकारी काम में अवैध तरीके से घरेलू रसोई गैस के इस्तेमाल को लेकर शहर में चर्चा शुरू हो गयी है. कूचबिहार डिवीजन के डिवीजनल मैनेजर दीपंकर दास ने कहा कि रसोई गैस इस्तेमाल करने की जानकारी उन्हें नहीं है. मामले की जांच की जायेगी.

पूरे कूचबिहार में छोटे गैस सिलेंडरों का अवैध कारोबार जोरों पर है. शहर के अस्पताल चौपथी, भवानीगंज बाजार सहित विभिन्न इलाके में छोटे गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार पुलिस या प्रशासन से छिपा नहीं है. प्रशासन की ओर से इलाके में छापेमारी कर अवैध घरेलू गैस सिलेंडर जब्त भी किये गये थे. जबकि सरकारी काम के लिए अवैध तौर पर गैस सिलेंडर इस्तेमाल किया जा रहा है.

कूचबिहार के ब्राह्म मंदिर संलग्न नरसिंह दिघी के पश्चिम किनारे पर सड़क किनारे बिजली के ऐसे ही एक बड़े बक्से में जमीन के नीचे से गुजर रहे बिजली के मोटे केबल जोड़े जा रहे हैं. वहीं पर रसोई गैस सिलेंडर काम में लाने का नजारा देखा गया. इलाकेवासियों का आरोप है कि अवैध तरीके के रसोई गैस के इस्तेमाल व बर्बादी के कारण गैस की कीमत दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.

विशिष्ट अधिवक्ता राजू राय ने कहा कि जहां शहर में पुलिस की ओर से अवैध सिलेंडर के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. वहीं डीएसपी के बंग्लो के सामने सरकारी कामकाज में रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है. कूचबिहार सदर महकमा शासक सजंय पाल ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें