13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन वृद्धि की मांग पर बस कर्मियों ने की हड़ताल

जलपाईगुड़ी : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर डुआर्स रूट की सभी गैरसरकारी बसों के कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल कर दी है. शनिवार को इस वजह से डुआर्स से आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आज जलपाईगुड़ी शहर के नेताजीपाड़ा बस स्टैंड से डुआर्स के लिये एक भी बस नहीं […]

जलपाईगुड़ी : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर डुआर्स रूट की सभी गैरसरकारी बसों के कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल कर दी है. शनिवार को इस वजह से डुआर्स से आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

आज जलपाईगुड़ी शहर के नेताजीपाड़ा बस स्टैंड से डुआर्स के लिये एक भी बस नहीं खुली. वहीं, डुआर्स से आने वाली बसों को रायकतपाड़ा के शनि मंदिर के सामने हड़ताल में शामिल होने का आह्वान करते हुए आंदोलनकारियों ने रोक दिया.
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो वे जिले में वृहद आंदोलन कर यातायात को ठप कर देंगे. उल्लेखनीय है कि घटना का सूत्रपात बुधवार को हुआ जब जलपाईगुड़ी शहर के एक मालिक ने व्यक्तिगत कारणों से अपनी बस के परिचालन को बंद रखने का निर्णय लिया.
जबकि बस के चालक और कर्मचारियों का कहना है कि अगर बस परिचालन बंद रहता है तो उन्हें नियमानुसार उनकी मजदूरी देनी होगी. उल्लेखनीय है कि गैरसरकारी बसों के चालकों को दैनिक 130 रुपये, कंडक्टर को 100 रुपये और क्लीनर को 90 रुपये दिया जाता है.
इसके मद्देनजर बस कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में इतनी कम मजदूरी में उनके लिये काम करना मुश्किल है. इसलिये वेतन वृद्धि की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन छेड़ दिया. आरोप यह भी है कि बस मालिकों के एक रिश्तेदार ने बस चालक से मारपीट की है. इसके प्रतिवाद में गुरुवार को बस कर्मचारियों ने सांकेतिक कामबंदी की.
कामबंदी के बाद उन्होंने काम शुरु करने का मन बनाया लेकिन इस बीच बस मालिकों ने अपना निर्णय सुनाया कि वे सभी बस बंद रखेंगे. जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल प्राइवेट मोटरकर्मी यूनियन के अध्यक्ष राजू साहा ने बताया कि इतनी कम मजदूरी में काम करना मुश्किल है.
इसलिये उन्होंने वेतन वृद्धि के लिये हड़ताल की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर बस गैरेज में रहती है तो उस दौरान कर्मचारियों को उनका पूरा वेतन देना होगा. चूंकि मालिक पक्ष ने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखायी इसलिये उन्होंने बेमियादी हड़ताल करने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें