मालदा : शहर के मुख्य डाकघर भवन के उपर तिरंगा उलटा फहराये जाने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया. आज सुबह लोगों की नजर इस उलटे तिरंगे पर पड़ी तो बात बिजली की तरह चारों ओर फैल गयी. शिक्षक, बुद्धिजीवी से लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं पर इसको लेकर अपनी तीव्र नाराजगी जतायी है.
Advertisement
मालदा: डाकघर पर उलटा फहराया गया तिरंगा
मालदा : शहर के मुख्य डाकघर भवन के उपर तिरंगा उलटा फहराये जाने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया. आज सुबह लोगों की नजर इस उलटे तिरंगे पर पड़ी तो बात बिजली की तरह चारों ओर फैल गयी. शिक्षक, बुद्धिजीवी से लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं पर इसको लेकर अपनी तीव्र नाराजगी जतायी […]
हालांकि खुद मुख्य डाकघर के प्रबंधन ने इस बारे में ध्यान दिलाने पर कोई गंभीरता नहीं दिखलायी. इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है. यह पूछे जाने पर कि किसने यह राष्ट्रीय ध्वज फहराया था डाकघर का प्रबंधन चुप्पी साध गया. उनसे कोई उत्तर देते नहीं बन रहा था जबकि यह मसला राष्ट्रीय प्रतीक से जुड़ा हुआ है. उन्होंने केवल इतना कहा कि इस मामले में खोजबीन की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि मालदा शहर के हृदय-स्थल फव्वारा मोड़ इलाके में यह मुख्य डाकघर अवस्थित है. सरकारी नियमानुसार सरकारी दफ्तरों की तरह हर रोज सुबह भवन के उपर तिरंगा फहराया जाता है. उसके बाद शाम को तिरंगा उतार दिया जाता है. यही संवैधानिक नियम है. इसके लिये कर्मचारी नियुक्त रहते हैं.
वरिष्ठ शिक्षक तरुणमय सिंह और अध्यापक आशीष बनर्जी ने कहा कि अक्सर डाकघर में काम से आना होता है. आज देखा कि डाकघर के उपर तिरंगा उलटा फहर रहा है. इस बारे में प्रबंधन से शिकायत की गयी. लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर उनसे नहीं मिला.
चित्तरंजन नगरपालिका बाजार के व्यवसायी मनोरंजन हालदार और सीतेश कर्मकार ने बताया कि तिरंगा को उलटा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति असम्मान प्रदर्शित किया गया है. कई नागरिकों का कहना है कि ऐसे राष्ट्रीय प्रतीक के प्रति असम्मान के खिलाफ प्रतिवाद आंदोलन होना चाहिये.
इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन और विधायक नीहार घोष ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज को उलटा फहराकर तिरंगे का अपमान किया गया है. इसका हम तीव्र प्रतिवाद करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement