11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं के साथ अश्लीलता के आरोप, प्रदर्शन-जुलूस से गरमाया माहौल, पकड़े गये आरोपी

मालदा : मालदा शहर के हिन्दी हाई स्कूल के दो शिक्षकों पर छात्राओं के साथ अश्लीलता के आरोप और पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ गुरुवार को विद्यार्थी दोबारा आंदोलन में उतरे. सुबह 11 बजे से स्कूल के सामने विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने मालदा शहर में एक जुलूस भी निकाला. […]

मालदा : मालदा शहर के हिन्दी हाई स्कूल के दो शिक्षकों पर छात्राओं के साथ अश्लीलता के आरोप और पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ गुरुवार को विद्यार्थी दोबारा आंदोलन में उतरे. सुबह 11 बजे से स्कूल के सामने विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने मालदा शहर में एक जुलूस भी निकाला. बाद में इंगलिश बाजार नगरपालिका में जाकर एक ज्ञापन सौंपा. गुरुवार को इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के समर्थन में जिला भाजपा नेता श्रीरूपा मित्र चौधरी भी पहुंचीं. इस बीच पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है.

नगरपालिका के चेयरमैन इन कांउसिल अमलान भादुड़ी ने कहा कि इस घटना का नगरपालिका का कोई लेना देना नहीं है. फिर भी छात्र-छात्राओं ने नगरपालिका को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार के पास भेज दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को मालदा शहर के बालुचर इलाके में स्थित हिन्दी हाई स्कूल की कई छात्राओं के साथ अश्लील आचरण करने का आरोप दो शिक्षकों पर लगा था. जिसके बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा फुट पड़ा था. आरोप है कि स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीजार्च किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
जिले के एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों राजेश साहा और स्नेहाशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला किया, इसलिए उसे बाध्य होकर आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. स्कूल के आसपास पूरी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन और जुलूस में शामिल हुईं भाजपा नेता श्रीरूपा मित्र चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके विरोध में वह भी विद्यार्थियों के साथ खड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इंगलिश बाजार नगरपालिका को ज्ञापन सौंप दिया गया है और डीआई व डीएम कार्यालय को मामले की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें