जीती चाय बागान के श्रमिकों के बीच चलाया गया अभियान
Advertisement
बच्चा चोरी होने की अफवाह के बाद श्रमिकों को किया गया जागरूक
जीती चाय बागान के श्रमिकों के बीच चलाया गया अभियान नागराकाटा : सर्वदलीय बैठक के बाद बच्चा चोर की घटना को रोकने के लिए बुधवार से नागराकाटा के विभिन्न चाय बागानों में श्रमिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है. बुधवार को चाय बागानों में काम शुरु होने से पहले श्रमिकों को इस अफवाह […]
नागराकाटा : सर्वदलीय बैठक के बाद बच्चा चोर की घटना को रोकने के लिए बुधवार से नागराकाटा के विभिन्न चाय बागानों में श्रमिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है. बुधवार को चाय बागानों में काम शुरु होने से पहले श्रमिकों को इस अफवाह के विषय में जानकारी दी गयी. आज से चाय बागानों में कई दिनों तक प्रचार अभियान चलाने की बात ब्लॉक प्रशासन ने कही है.
उधर सोमवार को नागराकाटा सुखानी बस्ती में बच्चा चोर की आरोप में जिस किन्नर की हत्या की गयी थी, उसकी पहचान कर ली गयी है. महिला के वेश में रहनेवाले बहुरुपिया युवक की पहचान जॉन छेत्री के रुप में की गयी है. युवक का घर कालचीनी ब्लॉक स्थित हेमिलटनगंज इलाके में होने की जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है. युवक को डुआर्स इलाके के निवासी पहचानते थे. हेमिलटनगंज सहित जयगांव, मोहाबाड़ी, लुकसान क्षेत्र में वह काफी दिनों तक रहा था. किसी से सहयोग, घर में काम कर और भीख मांग कर गुजारा करता था.
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार युवक का एक दीदी के अलावा अन्य कोई परिजन नहीं है. दीदी भी दिल्ली में रहती है. दीदी ने समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस से संपर्क किया. भाई की पहचान के लिए दीदी दिल्ली से रवाना हो चुकी हैं. सोमवार को घटना के बाद मंगलवार की सुबह को नागराकाटा ब्लॉक स्थित जीती चाय बागान में एक गूंगी महिला को बच्चा चोर के आरोप स्थानीय लोगों ने सामूहिक पिटाई कर अधमरा कर दिया था. वर्तमान मे महिला का इलाज चलने की जानकारी मिली है.
बच्चा चोरी के आरोप सामूहिक पिटाई के दौरान पुलिस द्वारा महिला को बचाने के दौरान दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. उसी जीती चाय बागान में श्रमिकों के बीच जागरूकता शिविर का आयोजन किया था. सहचेतना शिविर में चाय प्रबंधक आशीष कुमार बाली, भाजपा श्रमिक संगठन के सचिव संतोष हाती, चाय बागान के सीनियर सहकारी प्रबंधक नाईजल डिसूजा, श्रमिक कल्याण अधिकारी पार्थ भादुड़ी एवं अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement