23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से डुआर्स का हाल बेहाल

आफत : बारिश में रेल लाइन व पुल धंसा, बह गयीं सड़कें व कलवर्ट विभिन्न नदियों के कटाव से हजारों लोग हुए बेघर प्रभावितों लोगों के बीच बांटा जा रहा सूखा भोजन जलपाईगुड़ी/नागराकाटा/बिन्नागुड़ी : डुआर्स इलाके में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नागराकाटा में बारिश के कारण रेलवे लाईन […]

आफत : बारिश में रेल लाइन व पुल धंसा, बह गयीं सड़कें व कलवर्ट

विभिन्न नदियों के कटाव से हजारों लोग हुए बेघर
प्रभावितों लोगों के बीच बांटा जा रहा सूखा भोजन
जलपाईगुड़ी/नागराकाटा/बिन्नागुड़ी : डुआर्स इलाके में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नागराकाटा में बारिश के कारण रेलवे लाईन के साथ-साथ पुल को नुकसान पहुंचा है. रेल लाईन धंसने के कारण ट्रेनों का आवागमन तीन नंबर लाईनों से किया जा रहा है. वहीं कलवर्ट के साथ-साथ सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. इलाके के हजारों घर जलमग्न हो गये हैं. प्रभावित लोग सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. नागराकाटा की बीडीओ स्मृता सुब्बा ने इलाके का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकड़ा करोड़ो में हैं. अभी इसका आकलन किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है. मंगलवार की पूरी रात भारी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान चाय बहुल इलाका नागराकाटा ब्लॉक को ही हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात से ही बारिश हो रही थी. लेकिन मंगलवार तक लगातार बारिश होने से नागराकाटा के सुखानी नदी के तांडव से गांव में प्रवेश करने वाले सड़क पुल टूट गया.घूमकर जाने वाले रास्ते का कलवर्ट पहले ही बारिश के साथ बह गया है. गांव के साथ बहती रंगाती नदी के कटाव से पूरा गांव आतंकित है.
इधर नागराकाटा ब्लॉक में कूर्तीझोड़ा ने भी आंतक मचा रखा है. भगतपुर चाय बागान के डक लाइन में प्रवेश की पक्की सड़क कूर्तीझोड़ा के कटाव से लटक गयी है. इस नदी के उफान से बाजार के पास रेलवे लाइन का पुल भी टूटने लगा है. वहां पटरी लटक रही है. स्टेशन में प्रवेश के लिए 3 नंबर लाइन पर गाड़ियां नहीं चलायी गयी. पूरी तत्परता से मरम्मत का काम चल रहा है. लुकसान के कालीखोला बस्ती में तीन मकान कूजी डायना में समाने के कगार पर पहुंच गया है. रोशना बर्मन, मोहम्मद अमीदुल व इमान अली के तीन परिवार बेघर है. इधर सुखानी बस्ती के विजय नगर में बुधवार को जलजमाव से परेशान रहा. जिला परिषद के मेंटर अमरनाथ झा ने कहा कि नागराकाटा के नुकसान को लेकर सिंचाई विभाग को भी रिपोर्ट भेजी गयी है.
बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति राजगंज ब्लॉक में भी देखने को मिली. बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के भेल्किपाड़ा कृष्णनगर कॉलोनी के 300 मकान साहु नदी में समा चुका है. प्रशासन द्वारा दिये गये सूखे भोजन को खाकर परिवार दिन गुजार रहे हैं. राजगंज बीडीओ एनसी शेर्पा ने कहा कि प्रभावित इलाकों के पंचायत सदस्यों को स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है. जलनिकासी की व्यवस्था बदहाल होने के कारण मयनागुड़ी का दक्षिण मौआमारी, राउत कॉलोनी, आनंदनगर, साहापाड़ा सहित कई इलाके जलमग्न है. खागड़ाबाड़ी-1 ग्राम पंचायत प्रधान सीमा राय ने कहा कि महासड़क निर्माण के लिए तमाम कलवर्ट को बंद कर दिया गया है.
इससे पानी निकल नहीं पा रहा है. बीडीओ लेनजुप छोड़ेन शेर्पा ने कहा कि मामले को लेकर महासड़क प्रबंधन से बात की गयी है. जलढाका नदी के बहाव से मयनागुड़ी ब्लॉक का आमगुड़ी पंचायत के दासपाड़ा इलाके के बांध का एक हिस्सा टूट गया है. मालबाजार ब्लॉक के डामडीम स्थित वन सृजन योजना के नर्सरी में पानी घुसने से लाखों का नुकसान हो रहा है. कुमलाई ग्राम पंचायत में 70 मकान जलमग्न है.
लाटागुड़ी में नेवड़ा नदी व क्रांती में धरला, चेल नदी के कारण मिट्टी का बांध टूटकर गांव में पानी भर गया है. बिन्नागुड़ी हाथी नाला के पानी से डूबा पड़ा है. मेटेली ब्लॉक के कूर्ति नदी का बांध टूटकर माटीयाली-बाताबाड़ी 1 नंबर पंचायत के मिठाईधुड़ा इलाका जलमग्न है. गुस्साए लोगों ने शालबाड़ी मोड़ पर 31 सी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क को जाममुक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें