सिलीगुड़ी : अंतरराष्ट्रीय स्तर की गैर-सरकारी सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर द्वारा संचालित सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल ने सेवा के क्षेत्र में और एक नया आयाम जोड़ते हुए रविवार को पहाड़ के बिजनबाड़ी में प्राइमरी आई केयर विजन सेंटर खोल दिया.
Advertisement
ग्रेटर आइ हॉस्पिटल ने सेवा क्षेत्र में जोड़ा और एक नया आयाम
सिलीगुड़ी : अंतरराष्ट्रीय स्तर की गैर-सरकारी सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर द्वारा संचालित सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल ने सेवा के क्षेत्र में और एक नया आयाम जोड़ते हुए रविवार को पहाड़ के बिजनबाड़ी में प्राइमरी आई केयर विजन सेंटर खोल दिया. ग्रेटर लायंस ने यह सेंटर ऑस्ट्रेलिया की एक संस्था ‘मिशन फॉर […]
ग्रेटर लायंस ने यह सेंटर ऑस्ट्रेलिया की एक संस्था ‘मिशन फॉर विजन’ के सहयोग से खोला है. इस सेंटर को खोलने में हरियाणा भवन की प्रबंधन कमेटी ने भी भरपूर योगदान किया है.
सेंटर का उद्घाटन मिशन फॉर विजन की हेड प्रोग्राम डवलपमेंट सवित्रा कुंडु और हरियाणा भवन के जेके बंसल व सुशील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर मौजूद ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) डॉ राजेश सैनी ने कहा कि यह आइ केयर विजन सेंटर खुलने से बिजनबाड़ी के लोगों को ही नहीं, बल्कि दार्जिलिंग जिले के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा.
पहाड़ के दुर्गम इलाकों में रहनेवाले लोग इस सेंटर में पहुंचकर अपनी आंखों का सही उपचार करवा सकेंगे. जिन मरीजों की आंखें गंभीर रोग से पीड़ित होंगी उन्हें सिलीगुड़ी के ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल रेफर किया जायेगा.
उद्घाटन समारोह पर मौजूद बतौर अतिथि बिजनबाड़ी प्रखंड के बीडीओ कौशिक बनर्जी ने पहाड़ी क्षेत्र में इस सेवा कार्य को अंजाम देने के लिए ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल के साथ-साथ मिशन फॉर विजन व हरियाणा भवन का जहां शुक्रिया अदा किया, वहीं ग्रेटर लायंस के सेवा कार्यों की काफी तारीफ की.
इस मौके पर अग्निशमन केंद्र के कई अधिकारी, कई पंचायत सदस्य, आइसीडीएस के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में बिजनबाड़ी के विशिष्ट व्यक्ति भी मौजूद थे. लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर के अध्यक्ष भरत चांगिया ने बताया कि सोमवार को सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल की ओर से धूपगुड़ी में भी प्राइमरी आई केयर सेंटर खोला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement