28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार जिला जलमग्न, 32 नदियां उफनायीं

राजबाड़ी रोड से लेकर हर गली में जमा पानी कूचबिहार :शुक्रवार रात से भारी बारिश के कारण कूचबिहार सहित पूरा जिला जलमग्न हो गया है. कूचबिहार शहर का ऐतिहासिक राजबाड़ी का मार्ग हो या कोई गली खूचा, हर तरफ पानी पानी का नजारा है. जिला सिंचाइ विभाग के अनुसार शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह […]

राजबाड़ी रोड से लेकर हर गली में जमा पानी

कूचबिहार :शुक्रवार रात से भारी बारिश के कारण कूचबिहार सहित पूरा जिला जलमग्न हो गया है. कूचबिहार शहर का ऐतिहासिक राजबाड़ी का मार्ग हो या कोई गली खूचा, हर तरफ पानी पानी का नजारा है. जिला सिंचाइ विभाग के अनुसार शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह 9 बजे तक 197.63 मीमी बारिश हुई है. इससे जिले की 32 नदियां उफान पर हैं. बारिश का पानी कई वार्डों में भर गया है. बारिश के साथ ही बिना किसी सतर्कता के भूटान से पानी छोड़ना भी शहर के जलमग्न होने का एक कारण है.
नवान्न के निर्देशानुसार कूचबिहार के तमाम सरकारी विभाग खुला रखकर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. जिलाशासक कौशिक साहा ने कहा कि जिले के 12 ब्लॉक की बाढ़ की स्थिति पर नजर रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व सीमा रक्षकों को अलार्ट किया गया है. इससे जारी धड़ला-दरिबस, बालाभीत-झाउकुठी इलाके में नदी पर नाव के माध्यम से निगरानी की जा रही है.
कूचबिहार संलग्न तोर्षा, तिस्ता, रायडाक, दामोदर, महानंदा, करला, मानसाई, कालजानी, धरला, मानसाई, सिंगीमारी, गदाधर आदि सभी नदियां लगभग 2 मीटर ज्यादा उंचाई से बह रहीं है. जबकि तोर्षा 3.9 मीटर उंचाई से बह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें