13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग के पुबुंग में भूस्खलन से दंपती की मौत

देर रात में मलबा गिरने से घर हुआ क्षतिग्रस्त दो दिन की लगातार बारिश से कई जगह छिटपुट नुकसान दार्जिलिंग : पिछले दो दिनों से दार्जिलिंग में भारी बारिश आफत बनकर टूटी है. रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे जोरबंगलो थाना क्षेत्र अंतर्गत पुबुंग फाटक इलाके में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गयी. […]

देर रात में मलबा गिरने से घर हुआ क्षतिग्रस्त

दो दिन की लगातार बारिश से कई जगह छिटपुट नुकसान
दार्जिलिंग : पिछले दो दिनों से दार्जिलिंग में भारी बारिश आफत बनकर टूटी है. रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे जोरबंगलो थाना क्षेत्र अंतर्गत पुबुंग फाटक इलाके में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान कुमार लोप्चन (60) और उनकी पत्नी बाल कुमारी लोप्चन (55) के रूप में हुई है. इधर, दार्जिलिंग टी ऐसोसिएशन के सचिव संदीप मुखर्जी ने सोमवार की सुबह ऑरेंज वैली व सिंगताम चाय बागानों में भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने की जानकारी दी.
कुमार लोप्चन के भाई सुवास लोप्चन ने बताया, ‘देर रात एक भयानक आवाज आयी और मैं घर से बाहर निकल आया. मैंने देखा मेरे बड़े भाई का घर मलबे में दब गया है. मैंने चिल्लाते हुए गांववालों को मदद के लिए बुलाया. गांववालों ने भैया और भाभी को मलबे से निकाला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.’ भूस्खलन ने सुवास लोप्चन की दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. सुवास लोप्चन इन गाड़ियों से पर्यटकों को घुमाने का काम करते थे. बाल कुमारी लोप्चन के भाई वीर बहादुर राई ने बताया कि कुछ महीनों पहले दीदी के घर के ऊपर सड़क निर्माण हुआ था. उसी सड़क किनारे से भूस्खलन हुआ है.
जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन अनित थापा ने बताया कि खबर मिलते ही वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए और पीड़ित परिवार के साथ भेंट की. जीटीए के तरफ हर सहयोग दिया जायेगा. दार्जिलिंग के एसडीओ कौशिक सेन से बताया कि सोमवार तड़के लेबुंग कार्ड रोड क्षेत्र में भी एक पेड़ गिरने के कारण रोड बंद हुआ था. पेड़ को हटा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें