17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक कैरीबैग के खिलाफ शहर में निकली विशाल रैली

मंत्री गौतम देव, मेयर अशोक भट्टाचार्य व कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार हुए शामिल जागरूकता रैली में तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम व कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने निभाई सक्रिय भूमिका भाजपा की तरफ से कोई नहीं हुआ शामिल सिलीगुड़ी : प्लास्टिक कैरीबैग पर प्रतिबंध को लेकर सोमवार की शाम सिलीगुड़ी परिवेश बचाव मंच के तत्वावधान में एक विशाल रैली […]

मंत्री गौतम देव, मेयर अशोक भट्टाचार्य व कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार हुए शामिल

जागरूकता रैली में तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम व कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने निभाई सक्रिय भूमिका
भाजपा की तरफ से कोई नहीं हुआ शामिल
सिलीगुड़ी : प्लास्टिक कैरीबैग पर प्रतिबंध को लेकर सोमवार की शाम सिलीगुड़ी परिवेश बचाव मंच के तत्वावधान में एक विशाल रैली निकाली गयी. रैली बाघाजतिन पार्क से निकल हिलकार्ट रोड, सेवक रोड आदि विभिन्न प्रमुख सड़कों की परिक्रमा के बाद वापस बाघाजतिन पार्क में आकर संपन्न हुई.
रैली में प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग से पर्यावरण को होनेवाले नुकसान के साथ सामान्य जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभाव से शहरवासियों को अवगत कराया गया. जागरूकता रैली के माध्यम से शहरवासियों से अपील की गयी कि प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद करें. इसकी जगह पर कपड़े और जूट के थैले प्रयोग में लायें, ताकि पर्यावरण के साथ आमलोगों की अनमोल जिंदगी को बचायाजा सके.
जागरूकता रैली में पर्यटन मंत्री गौतम देव, मेयर अशोक भट्टाचार्य, कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार समेत शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान मंत्री गौतम देव ने कहा कि प्लास्टिक कैरीबैग बंद होना चाहिए. इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रैली में दलगत भावना से उठकर सभी लोगों ने सक्रियता दिखाई. वहीं सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशेक भट्टाचार्य ने कहा कि प्रशासन को प्लास्टिक कैरीबैग की खरीद-बिक्री पर रोक लगानी चाहिए. साथ ही इस बारे में आमलोगों को जब तक जागरूक नहीं किया जायेगा, तब तक प्लास्टिक कैरीबैग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लग सकता.
उन्होंने कहा कि इस दिशा में नगर निगम ने पिछले एक साल से जोरदार अभियान चला रखा है. इसके बावजूद प्लास्टिक कैरीबैग का इस्तेमाल बंद नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति से उपर उठकर रैली का आयोजन किया गया है. शहर के सभी जिम्मेवार नागरिक की तरह जागरुकता रैली में हम सब शामिल हुए हैं. इस जागरूकता रैली में तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम व कांग्रेस के नेता-मंत्री तो दिखे, पर भाजपा का कोई चेहरा नजर नहीं पाया.
रैली सिर्फ राजनीतिक ड्रामा: भाजपा : प्लास्टिक कैरीबैग के खिलाफ निकाली गई रैली को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. रैली को भाजपा ने राजनीतिक ड्रामा करार दिया. जहां एक तरफ रैली में माकपा, कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस एक मंच पर नजर आया, वहीं भाजपा का कोई भी सदस्य रैली में नहीं दिखा. इसे लेकर भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष अभीजीत राय चौधरी ने बताया कि भाजपा की बढ़ती शक्ति को देखकर अन्य राजनीतिक पार्टी घबरा गई है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में माकपा, कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस एक साथ है. इन तीनों का काम लोगों को बहकाना तथा भाजपा के खिलाफ आग उगलना है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम तथा महकमा परिषद इलाके की 62 प्रतिशत जनता ने भाजपा को वोट दिया है. अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए वे तीनों एकजुट हो रहे है. उन्होंने कहा कि 1947 से कांग्रेस सत्ता में थी. लेकिन उस वक्त पर्यावरण को लेकर किसी को कोई फिक्र नहीं थी. सिर्फ ड्रामा करने के लिए वे रैली करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें