सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रही है. इसी क्रम में रविवार को भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक कमेटी के कार्यालय जयमुनि भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के 41, 42 व 43 नंबर वार्ड से लगभग 35 तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.
वहीं 35 नंबर वार्ड में शानू वैद्य तथा प्रशांत वैद्य के नेतृत्व में 300 लोगों ने तृणमूल से भाजपा में योगदान किया. इस दौरान पार्टी के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष अभीजीत राय चौधरी ने सभी कास्वागत किया.