गत सात-आठ वर्षों से लोगों पर 40 लाख से अधिक का है बकाया
सिलीगुड़ी : जल कर वसूली को लेकर आ रही समस्या के मद्देनजर सिलीगुड़ी नगर निगम ने अब काफी कठोर रवैया अपनाने जा रहा है. निगम ने निर्णय लिया है कि जो जल कर अदा नहीं करेगा, उनका पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा. निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने जल कर वसूलने को लेकर कठोर कदम उठाये जाने की बात कही है.
निगम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 40 लाख रुपये से भी अधिक जल कर बकाया है. पिछले सात-आठ वर्षों से निगम यह बकाया जनता से वसूलने में विफल साबित हो रही है. निगम में तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन बोर्ड के समय से ही यह बकाया लंबित है. निगम में वर्तमान वाम बोर्ड की माने तो तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन बोर्ड की लापरवाही की वजह से ही लाखों रुपये का बकाया जनता के पास पड़ा है. अब लोगों से जल कर वसूलने में निगम को समस्या आ रही है.
बार-बार नोटिस देने के बावजूद लोग जल कर अदा नहीं कर रहे हैं. बाध्य होकर ही निगम ने जल कर अदा न करने पर पानी का कनेक्शन ही काट देने का निर्णय लिया है. पानी का कनेक्शन काटने से पहले निगम द्वारा सर्वे किया जायेगा कि किस मकान व फ्लैट के मालिक के पास कितना वर्ष पुराना बकाया पड़ा हुआ है. प्राथमिक स्तर पर इसकी सूची तैयार की जायेगी.
