कालचीनी : देर रात से लगातार हो रही बारिश से अलीपुरद्वार जिला अंतर्गत कालचीनी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में तबाही का मंजर छा गया. कालचीनी के मोदीलाइन इलाके के समस्त व्यपारियों का घर व दुकान फिर से जलमग्न हो गया. दुकान में पानी प्रवेश करने के बाद व्यापारियों को काफी नुकसान होने होने की आशंका व्यक्त की गयी है.
Advertisement
कालचीनी के विभिन्न इलाकों में लगातार बारिश से भारी तबाही
कालचीनी : देर रात से लगातार हो रही बारिश से अलीपुरद्वार जिला अंतर्गत कालचीनी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में तबाही का मंजर छा गया. कालचीनी के मोदीलाइन इलाके के समस्त व्यपारियों का घर व दुकान फिर से जलमग्न हो गया. दुकान में पानी प्रवेश करने के बाद व्यापारियों को काफी नुकसान होने होने की आशंका […]
अभी तकल जल निकासी की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से कोई कदम उठाया नहीं गया. जिससे मोदी लाइन के समस्त व्यापारी ग्राम में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देख हताश हो गए. वहीं कालचीनी झोड़ालाइन, थानालाइन, गोदाम लाईन जैसे विभिन्न इलाकों के स्थानीय व चाय श्रमिकों के आवास में पानी भर गया. उनके खानपान की समस्त सामग्री भींग कर बर्बाद हो गया. हासीमारा स्टेशन में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया.
कालचीनी थाना लाईन के स्थानीय श्रमिकों ने बताया कि हमारे इलाके में मंगलवार की रात से लगातार वर्षा व व्रजपात होने के कारण पूरा इलाका जलमग्न हो गया. हमारे घरों में धीरे-धीरे पानी प्रवेश कर गया. घरों में रखे अनाज बर्बाद हो गए. खाने के लिए घर मे कुछ नहीं बचा. दूसरी ओर हेमिल्टनगंज के पांचमौर इलाके में रोड के ऊपर नदियों की तरह पानी बहते हुए देखा गया.
हेमिल्टनगंज के सोनारपट्टी, सुभाषपल्ली एवं विभिन्न इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी. समस्त स्थानीय लोगों के घरों में पानी से भर गया. राधारानी चाय बागान से सटे पाना नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण रंगामाटी, हातिमारा, बासरा इलाके से कालचीनी से सम्पर्क टूट गया. नदी का रुद्र रूप को देखकर राधारानी चाय बागान निवासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement