18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के कई वार्ड जलमग्न, घरों में घुसा पानी

फालाकाटा जिला सदर से कटा, 405.40 मिमी बारिश अलीपुरद्वार : हर साल की तरह इस बार भी बरसात के शुरु में ही भूटान की पहाड़ी नदियों में बाढ़ का असर अलीपुरद्वार शहर और जिले पर पड़ा है. लगातार बारिश के चलते जहां अलीपुरद्वार शहर के विभिन्न वार्ड जलमग्न हो गये हैं वहीं, जिले के विभिन्न […]

फालाकाटा जिला सदर से कटा, 405.40 मिमी बारिश

अलीपुरद्वार : हर साल की तरह इस बार भी बरसात के शुरु में ही भूटान की पहाड़ी नदियों में बाढ़ का असर अलीपुरद्वार शहर और जिले पर पड़ा है. लगातार बारिश के चलते जहां अलीपुरद्वार शहर के विभिन्न वार्ड जलमग्न हो गये हैं वहीं, जिले के विभिन्न चाय बागान और बस्ती इलाकों में नदियों का पानी फैल गया है.

कई जगह सड़कों पर बाढ़ का पानी पसर गया है जिससे आवागमन बाधित हुआ है. अलीपुरद्वार शहर में खासतौर पर प्रमोदनगर, उत्तर अरविंदनगर, सूर्यनगर, विधानपल्ली, बाबुपाड़ा ओर आनंदगढ़ जैसे इलाके जलमग्न हो गये हैं. बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया है. वहीं, कालजानी नदी में सिंचाई विभाग ने पीला संकेत जारी किया है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अलीपुरद्वार शहर में रिकार्ड 405.40 मिमी वर्षा हुई है. फालाकाटा के विभिन्न इलाके अलीपुरद्वार शहर से कट गया है. पिछले 24 घंटों में बुड़ी तोर्षा नदी उफना गयी है. बाढ़ से चर-तोर्षा नदी सेतु का अस्थायी कल्वर्ट बह गया है. वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. हलोंग नदी की बाढ़ से हालंग बस्ती जलमग्न हो गयी है.

पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है जिससे प्रभावितों ने एनएच-31 पर जाकर शरण ले रखी है. राहत सहायता की मांग को लेकर बस्तीवासियों ने सुबह 8 बजे से लेकर करीत तीन घंटे तक सड़क अवरोध किया. बाद में प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने पर अवरोध हटा लिया गया. वहीं, कालचीनी ब्लॉक के बहुत से इलाके जलमग्न हो गये हैं.

कालचीनी ब्लॉक में लगातार बारिश और भूटान पहाड़ में वर्षा के चलते दलसिंहपाड़ा चाय बागान के तकरीबन सभी श्रमिक मोहल्ले डूब गये हैं. मालंगी, भर्नाबाड़ी चाय बागान जलमग्न हैं. वहीं, हैमिलटनगंज का डिपुपाड़ा, सुभाषपल्ली भी जलमग्न हैं. हासीमारा की मुख्य सड़क पर पानी बह रहा है. लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. इलाके में बीती रात से ही लगातार बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. इससे आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें