फालाकाटा : शुक्रवार की देर रात फालाकाटा थाना के 9 माइल बाजार में तीन दुकानों आग लग गयी. इस भयावह अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. फ्रिज-टीवी सहित अन्य कई कीमती सामन दुकानों में रखा गया था.
घटना में करोड़ों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. अगलगी की खबर पाकर फालाकाटा से दमकल पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. प्राथमिक छानबीन में दमकलकर्मियों को अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. इधर दुकानों में रखे अपनी लाखों की पूंजी जलते देख दुकान मालिकों की स्थिति दर्दनाक हो गयी.