सोशल मीडिया पर पटाखा फोड़कर तृणमूल समर्थकों ने जतायी प्रसन्नता
Advertisement
रवींद्रनाथ को तृणमूल जिलाध्यक्ष पद से हटाये जाने पर एक गुट खुश
सोशल मीडिया पर पटाखा फोड़कर तृणमूल समर्थकों ने जतायी प्रसन्नता दिनहाटा : लोकसभा चुनाव में मिली पराजय को लेकर तृणमूल के जिलाध्यक्ष पद से रवींद्रनाथ घोष को हटाये जाने पर पार्टी के ही एक गुट में खुशी है. लेकिन रवींद्रनाथ घोष समर्थक गुट का कहना है कि जो लोग पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर कर रहे […]
दिनहाटा : लोकसभा चुनाव में मिली पराजय को लेकर तृणमूल के जिलाध्यक्ष पद से रवींद्रनाथ घोष को हटाये जाने पर पार्टी के ही एक गुट में खुशी है. लेकिन रवींद्रनाथ घोष समर्थक गुट का कहना है कि जो लोग पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर कर रहे हैं वे तृणमूल के नाम पर तृणमूल का सत्यानाश करने पर तुले हैं.
तृणमूल के कई समर्थकों को पटाखे फोड़कर जश्न मनाने की तस्वीर सोशल मीडिया में भी वायरल हुई है. जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है. उल्लेखनीय है कि रवींद्रनाथ घोष की जगह पूर्व मंत्री विनयकृष्ण बर्मन को अध्यक्ष और पूर्व सांसद पार्थ प्रतिम राय को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
तृणमूल कार्यकर्ता अर्जुन चक्रवर्ती ने बताया कि लंबे समय से वे लोग तृणमूल करते आ रहे हैं. लेकिन रवींद्रनाथ घोष ने तृणमूल को पैतृक संपत्ति बना लिया था. उनके हटाये जाने से उन्हें खुशी है. वहीं, तृणमूल के दिनहाटा नगर-ब्लॉक अध्यक्ष असीम नंदी का कहना है कि कूचबिहार में तृणमूल का वोट प्रतिशत बढ़ा है.
दल को मजबूत बनाने के लिए दीदी ने कुछ सांगठनिक फेरबदल किये हैं. उधर, जो लोग दिनहाटा शहर के पांचमाथामोड़ में पटाखे फोड़कर उल्लास मना रहे हैं. वे लोग तृणमूल को नष्ट करने पर तुले हैं. वहीं, तृणमूल के दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम होसेन ने बताया कि जो लोग उल्लास मना रहे हैं वे लोग तृणमूल को नष्ट करने पर तुले हैं.
जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद तृणमूल का एक गुट रवींद्रनाथ घोष की कार्यशैली से नाराज था. इस जश्न से इस गुट की राहत की बात सामने आती है. उल्लेखनीय है कि कूचबिहार से भाजपा के विजयी सांसद निशीथ प्रामाणिक हाल तक तृणमूल में थे और वे विक्षुब्ध गुट के नेता माने जाते थे.
जिला तृणमूल में आंतरिक गुटबाजी पिछले पंचायत चुनाव में खुलकर सामने आयी थी. तभी से यह दल दो गुटों में बंट गयी थी. लगता है कि निशीथ प्रामाणिक के पाला-बदलने के बावजूद अभी भी तृणमूल में विरोधी गुट सक्रिय है. अब देखना है कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विनयकृष्ण बर्मन जिला तृणमूल को किस तरह नया जीवन देने में सफल होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement