विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
मालबाजार : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से बुधवार को पेड़ लगाकर प्लास्टिक त्याग करने का स्लोगन दिया गया. सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न पर्यावरण प्रेमी संगठनों ने अलग-अलग जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया. साथ ही प्लास्टिक मुक्त विश्व बनाने का नारा दिया व पेड़ लगाये.
सुबह मालबाजार शहर के माउंटेन ट्रेक फाउंडेशन नामक एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से सुभाष मोड़, थाना परिसर, सिजर स्कूल सहित विभिन्न इलाकों में पौधे लगाये गये. साथ ही प्लास्टिक की सामग्री का त्याग करने को लेकर जागरुकता शिविर आयोजित की गयी. सुभाष मोड़ पर व्यवसायी आशीष मित्र ने पौधा लगाया.
वहीं थाना परिसर में ओसी शांता शील सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पौधे लगाये. सीजर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर दीलिप सरकार सहित छात्र एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे. एमटीएफ की ओर से स्वरूप मित्र ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है. उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्रसंघ ने इस साल प्लास्टिक मुक्त विश्व बनाने का नारा दिया था. इसे लेकर पूरे साल तक जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है.
उदलाबाड़ी में भी की स्वयंसेवी संगठन की ओर से पेड़ लगाने का कार्यक्रम आयोजित हुई. नैस की ओर से नफसर अली ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस व ईद के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित की गयी. चालसा के पर्यावरण प्रेमी माणवेंद्र दे सरकार की पहल पर इलाके में इलाके में पेड़ लगाये गये. शाम को जागरुकता अभियान के तहत चालसा से लाटागुड़ी तक साइकिल रैली निकाली गयी. श्री अनिर्वाण मजूमदार ने कहा कि इसबार विश्व पर्यावरण दिवस में प्रदूषण मुक्त हवा का नारा देते हुए डेढ़ लाख पेड़ लगाये की योजना है.