तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, सिलीगुड़ी में भर्ती
Advertisement
बागराकोट में सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत
तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, सिलीगुड़ी में भर्ती एक मृतक बागराकोट का और दूसरा गाड़ीधुरा निवासी मालबाजार : बुधवार दोपहर माल ब्लॉक की बागराकोट ग्राम पंचायत के एमईएस मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइकों और एक मैजिक वैन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी और […]
एक मृतक बागराकोट का और दूसरा गाड़ीधुरा निवासी
मालबाजार : बुधवार दोपहर माल ब्लॉक की बागराकोट ग्राम पंचायत के एमईएस मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइकों और एक मैजिक वैन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी और तीन जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान दार्जिलिंग के गाड़ीधुरा निवासी सिद्धांत छेत्री (23) और बागराकोट बाजार इलाका निवासी भरत ठाकुर (25) के रूप में की गयी है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सिलीगुड़ी से एक बाइक पर सिद्धांत छेत्री और एक महिला प्रेमा तमांग मालबाजार की ओर आ रहे थे. तभी एक अन्य बाइक पर मालबाजार से भरत ठाकुर और विशाल हेम्ब्रम नामक दो युवक मालबाजार से बागराकाटा कोट की ओर से जा रहे थे. एमइएस मोड़ के पास इन दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक छिटककर एक मैजिक वैन से भिड़ गयी. मैजिक गाड़ी नियंत्रण खोकर बगल में स्थित चाय बागान में घुस गयी. भरत ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सिद्धांत छेत्री उदलाबाड़ी अस्पताल ले जाते समय मारा गया.
इस घटना में मैजिक चालक और बाइक पर सवार प्रेमा तमांग व विशाल हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उदलाबाड़ी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. फिलहाल तीनों का वहीं इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों बाइकों और मैजिक वैन को अपने कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement