बालुरघाट : तृणमूल के दक्षिण दिनाजपुर जिला नेतृत्व में दलीय प्रत्याशी अर्पिता घोष को लेकर मतभेद बना हुआ है. रविवार को कुमारगंज विधानसभा केंद्र के कासिम मोड़ में की गयी जनसभा में इसी तरह का संकेत राज्य के ग्रंथागार मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने दिया है.
Advertisement
संविधान के लिए खतरा है भाजपा : सिद्दिकुल्ला
बालुरघाट : तृणमूल के दक्षिण दिनाजपुर जिला नेतृत्व में दलीय प्रत्याशी अर्पिता घोष को लेकर मतभेद बना हुआ है. रविवार को कुमारगंज विधानसभा केंद्र के कासिम मोड़ में की गयी जनसभा में इसी तरह का संकेत राज्य के ग्रंथागार मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने दिया है. उन्होंने भाजपा को भारतीय संविधान के लिये खतरनाक बताते हुए […]
उन्होंने भाजपा को भारतीय संविधान के लिये खतरनाक बताते हुए कहा कि यह दल एनआरसी के बहाने देश नागरिकों को निकालने की बात करती है. यह तो सरासर बेईमानी है.
साथ ही उन्होंने दल के अंदर असहयोग के स्वर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नजर सभी नेताओं पर है. इसलिये वे सभी सतर्क रहें. किसी भी हालत में तृणमूल की प्रत्याशी को जिताना है.
उल्लेखनीय है कि तृणमूल के जिलाध्यक्ष विप्लव मित्र शुरु में अर्पिता घोष की उम्मीदवारी से खुश नहीं थे. लेकिन बाद में उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में उन्हें स्वीकार तो कर लिया. लेकिन चुनाव प्रचार में असहयोग के स्वर अभी भी जहां तहां से आ रहे हैं. उन्होंने दलीय नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को भी सतर्क कर दिया.
सिद्दिकुल्ला चौधरी ने एनआरसी के प्रसंग में कहा कि कौन कहां रहेगा यह भाजपा कैसे तय करेगी? वह कहती है कि एनआरसी लागू करेंगे और बंगाल से निकाल बाहर करेंगे. इतनी बड़ी हिम्मत! कहा कि बंगाल के लिये हर इंच के लिये हम लोग लड़ाई करेंगे. दो नाव पर पैर रखने से काम नहीं चलेगा.
इस तरह से उन्होंने दल के अंदर विक्षुब्धों को भी सचेत कर दिया. आज की जनसभा में मंच पर मंत्री के अलावा कुमारगंज से विधायक तोराफ होसेन मंडल, अर्पिता घोष व अन्य नेताओं की उपस्थिति रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement