एनआरसी से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं : अरूप
जयगांव : राज्य में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री रहते एनआरसी लागू होने की कोई संभावना नहीं है. इसलिये तराई एवं डुआर्स के गोरखाओं के साथ ही अन्य लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. यह बातें तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा राज्य के युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास ने कही. वह जयगांव में बुधवार को तृणमूल के एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जयगांव एक सीमांत शहर है. यहां सभी जाति, धर्म एवं भाषा के लोग रहते हैं. जबकि भाजपा एनआरसी के नाम पर लोगों को राज्य से खदेड़ना चाहती है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुये बंगाल में एनआरसी लागू करने की घोषणा की थी.
श्री विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रहते भाजपा नेता अपने इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरियां देने एवं देश के हरेक व्यक्ति को 15 लाख रूपये देने का ऐलान किया था.
भाजपा की यह घोषणाएं जुमला के अलावा कुछ भी साबित नहीं हुई. उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार को जुमला सरकार बताया. श्री विश्वास ने अपने भाषण में भाजपा उम्मीदवार जॉन बरला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाय बागानों के श्रमिकों के लिये तो उन्होंने कोई काम किया ही नहीं साथ ही वे गोरखाओं के विरोधी भी हैं. आज मंच पर श्री विश्वास के साथ समाजसेवी सुरेंद्र मोहन प्रसाद, तृणमूल नेता मोहन शर्मा, असिम मजूमदार, जंगबहादुर लामा, गणेश प्रधान, बालचंद्र प्रसाद, गोजमुमो नेता बीबी खवास, समाजसेवी विनोद गर्ग आदि भी उपस्थित थे.