7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकांत मिश्रा ने भरी हुंकार, कहा – कच्चे बांस के डंडे से तृणमूल को खदेड़ें

कूचबिहार: झंडे के साथ डंडा को भी मजबूती से पकड़ना होगा और डंडा भी कच्चे बांस का होना चाहिए. तभी तृणमूल को खदेड़ पायेंगे. शनिवार को कूचबिहार रासमेला मैदान में वाममोर्चा की चुनावी जनसभा के कूछ ऐसे ही शब्दों में पार्टी के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र ने हुंकार भरी. श्री मिश्र ने इस लोकसभा चुनाव […]

कूचबिहार: झंडे के साथ डंडा को भी मजबूती से पकड़ना होगा और डंडा भी कच्चे बांस का होना चाहिए. तभी तृणमूल को खदेड़ पायेंगे. शनिवार को कूचबिहार रासमेला मैदान में वाममोर्चा की चुनावी जनसभा के कूछ ऐसे ही शब्दों में पार्टी के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र ने हुंकार भरी.

श्री मिश्र ने इस लोकसभा चुनाव में पूरे राज्य के साथ उत्तरंबागल में वाममोर्चा का दबदबा बढ़ने का दावा किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए अपनी लड़ाई खुद लड़े. आम जनता के लिए भी राह बनाये. केंद्रीय बल के भरोषे ना बैठे.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जितना डरेंगे वे आपको उतना डरायेंगे. भाजपा व तृणमूल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. केंद्र सरकार अगर चाहती तो राज्य की मुख्यमंत्री सहित उनके साथी आज जेल में रहते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
भाजपा सरकार का अंत आ गया है. राफेल घोटाला ही नरेंद्र मोदी को सजा दिलायेगा. राज्य में तृणमूल आपस में ही लड़ रहे है. लाल झंडा किसी से नहीं डरती. हर दिन जनता की परेशानी व मांगों के लिए वामपंथी आन्दोलन करते रहते हैं.
चुनावी सभा में सूर्यकांत मिश्र के साथ सीपीआईएम के राष्ट्रीय कमेटी सदस्य सुजन चक्रवर्ती, सीपीआईएम कूचबिहार जिला सचिव अनंत राय उपस्थित थे. फॉरवर्ड ब्लॉक के बंगाल कमेटी सचिव नरेन चटर्जी, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता अक्षय ठाकुर, कूचबिहार 1 नंबर लोकसभा केंद्र प्रत्याशी गोविंद राय व अन्यों ने वक्तव्य रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें