24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुआर्स में तेंदुए के आतंक के बीच मतदान की तैयारी

धूपगुड़ी : जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार के चाय बागान इलाके के लोग चुनाव के दिन मतदान के लिए जाने से डर रहे हैं. इसका मुख्य कारण किसी राजनैतिक पार्टी की धमकी नहीं बल्कि तेंदुए का लगातार हमला है. इनदिनों डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में तेंदुए ने बसेरा बना रखा है. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए चाय […]

धूपगुड़ी : जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार के चाय बागान इलाके के लोग चुनाव के दिन मतदान के लिए जाने से डर रहे हैं. इसका मुख्य कारण किसी राजनैतिक पार्टी की धमकी नहीं बल्कि तेंदुए का लगातार हमला है. इनदिनों डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में तेंदुए ने बसेरा बना रखा है.

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए चाय बागानों के भीतर से गुजरने वाली सड़कों से यहां के तमाम मतदान केंद्रों तक पहुंचना होता है. इन बागान की झाड़ियों में तेंदुए छिपे रहते है. रह-रह कर आसपास व बागान श्रमिकों पर अक्सर हमले होते रहते है.
कुछ दिनों पहले ही तेंदुए के हमले से इलाके में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि तेंदुए के आक्रमण से जख्मी होने की घटनाएं रोज घटती है. वन विभाग की ओर से कई बागानों में पिंजड़ा भी लगाया गया है. इसके लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
बुधवार को यहां के जालापारा बस्ति निवासी सुमित्रा छेत्री के घर के सामने तेंदुआ चला आया. यहां के लोग अकेले घर से निकलने में भी डर रहे हैं. वन विभाग का कहना है कि वे सतर्क है.
जलपाईगुड़ी के बिन्नागुड़ी वन्यप्राणी स्क्वाड अंतर्गत 12 चाय बागानों में तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया गया है. इसके अलावे चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्र व चाय बागान के बीच रहे स्कूलों में निगरानी बढ़ा दी गयी है.
वर्तमान में डुआर्स के गयेरकाटा, हल्दीबाड़ी चाय बागान, लक्खीपाड़ा चाय बागान, मगोलकाटा चाय बागान, टोटोपाड़ा व डायना चाय बागानों तेंदुए की आवाजाही ज्यादा है. मगोलकाटा चाय बागान निवासी श्रमिक बिलचांद उंराव ने कहा कि इस बागान में तीन तेंदुए हमेशा देखते है.
कभी सड़क किनारे सोया रहता है. कभी गांव में घुसकर बकरी या मुर्गी खा जाता है. वन विभाग की ओर से पिंजड़ा लगाया गया तो है. लेकिन पकड़ा नहीं गया. वन विभाग की ओर से सलाह दी गयी है कि मतदान के दिन पटाखा फोड़ते हुए चाय बागान से गुजरें.
वन विभाग की ओर से इलाके में जागरुकता शिविर भी आयोजित की जा रही है. जलपाईगुड़ी वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी व बिन्नागुड़ी वन्यप्राणी स्क्वाड के रेंजर चाय बागान वासियों से बातचीत की और पिंजड़ा लगाये गये स्थान का भी मुआयना किया.
धूपगुड़ी ब्लॉक के 27 चाय बागानों के बिल्कुल भीतर मतदान केंद्र है. इनमें तेंदुए के आतंक को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है. बिन्नागुड़ी वन्यप्राणी स्क्वाड के रेंजर अर्घदीप राय ने कहा कि 12 चाय बागान में तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया गया है. कुछ और भी पिंजड़ा लगाया जायेगा. जलपाईगुड़ी
वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी ने कहा कि मतदान के दिन सभी सुरक्षित तरीके से मतदान कर सकें, इसके लिए वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है. लोगों को कुछ सतर्कता बरतने को कहा गया है. बागान के भीतर से गुजरते समय पटाखा फोड़ते हुए गुजरने को कहा गया है. ताकी तेंदुआ आसपास रहें तो वो भाग जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें