सिलीगुड़ी : आग्नेयास्त्र के साथ न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कमल राय है. वह न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस अंतर्गत सूर्यसेन कॉलोनी इलाके का निवासी है.
उसे शनिवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक देसी कट्टा व एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस थाने में दर्ज कई अपराधिक मामले में उसका नाम शामिल है. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.