23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल के रूटों में उतारी गयीं 17 अत्याधुनिक बसें

24 व 27 फरवरी को और 59 बसें मिलेंगी कूचबिहार : यात्री परिसेवा को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को उत्तरबंगाल के विभिन्न रूटों में एनबीएसटीसी की ओर से 17 नयी अत्याधुनिक बसें उतारी गयी. कूचबिहार के सिलवर जुब्ली रोड स्थित कंपनी के कूचबिहार डिवीजन के बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन मिहीर गोस्वामी […]

24 व 27 फरवरी को और 59 बसें मिलेंगी

कूचबिहार : यात्री परिसेवा को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को उत्तरबंगाल के विभिन्न रूटों में एनबीएसटीसी की ओर से 17 नयी अत्याधुनिक बसें उतारी गयी. कूचबिहार के सिलवर जुब्ली रोड स्थित कंपनी के कूचबिहार डिवीजन के बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन मिहीर गोस्वामी ने बसों का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ डिरेक्टर तथा कूचबिहार के अतिरिक्त जिला शासक ज्योतिर्मय तांती, कंपनी के अन्य बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मृदुल गोस्वामी, चीफ इंजीनियर सुबीर देवराय व अन्य उपस्थित थे.
कूचबिहार व सिलीगुड़ी डिवीजन के विभिन्न डीपो से 8 रूटों में 17 बसों का शुभारंभ किया गया. इनमें अलीपुरद्वार-सागरदिघी रूट में 2 बसें, कूचबिहार-कालियागंज रूट पर 2 बसें, माथाभांगा-डोमकल रूट 3 बसें, तुफानगंज-सागरदिघी रूट पर 3, सिलीगुड़ी-जियागंज रूट पर 2, जलपाईगुड़ी कांदी रूट में 2, इस्लामपुर-रायगंज रूट पर 1 व मयनागुड़ी-जंगीपुर रूट में 2 बसें उतारी गयी है. बसों को शुक्रवार को एनबीएसटीसी के चेयरमैन मिहिर गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि 2018-19 के लिए राज्य सरकार के पास 146 बसों के लिए आवेदन दिया गया था.
सरकार ने इसके लिए आर्थिक अनुमोदन दिया है. एनबीएसटीसी की ओर से निर्माण कंपनी को बसों का ऑर्डर दिया गया है. कंपनी ने अबतक 78 बसों की आपूर्ति कर चुका है. 24 फरवरी तक कंपनी के बहरमपुर डिवीजन से और कई अत्याधुनिक बस चालू किया जायेगा. 27 फरवरी को रायगंज डिवीजन से कुछ बसे निकाली जायेगी. जानकारी मिली है कि इस चरण में कुल 59 बसों की परिसेवा शुरू हुआ है. इनमें कूचबिहार डिवीजन के 11, सिलीगुड़ी डिवीजन में 8, रायगंज डिवीजन 13, बहरमपुर डिवीजन में 17 बसें प्रदान
की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें