14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में पत्नी ने लगायी फांसी पति ने खाया विषाक्त पदार्थ

चार साल की बच्ची का रोना सुनकर तोड़ा गया दरवाजा आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस जलपाईगुड़ी : शनिवार की सुबह जलपाईगुड़ी शहर के एक होटल से एक दंपती का शव बरामद किया गया. अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा निवासी प्रदीप बसाक (36) और उसकी पत्नी सुप्रिया राय बसाक (26) का […]

चार साल की बच्ची का रोना सुनकर तोड़ा गया दरवाजा

आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जलपाईगुड़ी : शनिवार की सुबह जलपाईगुड़ी शहर के एक होटल से एक दंपती का शव बरामद किया गया. अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा निवासी प्रदीप बसाक (36) और उसकी पत्नी सुप्रिया राय बसाक (26) का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. होटल सूत्रों ने बताया कि प्रदीप और सुप्रिया अपने चार साल के बच्चे के साथ शुक्रवार को थाना मोड़ स्थित होटल में पहुंचे.
उन्हें देखने से सबकुछ सामान्य लग रहा था. शनिवार भोर रात में प्रदीप और सुप्रिया के बच्चे की रोने की आवाज होटलकर्मियों ने सुनी. काफी देर तक उसका रोना नहीं रुकने पर होटलकर्मियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने को खबर दी गई. पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो पाया कि सुप्रिया फांसी से लटकी हुई है, जबकि उसका पति विस्तर पर प्राणहीन अवस्था में मिला. बच्चा बिस्तर पर ही बैठकर रो रहा था. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि प्रदीप ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की है.
कोतवाली थाना पुलिस बच्चे को होटल से अपने साथ ले गई. मृत दंपती के परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की खबर दी गई है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ने कीटनाशक खाया है. पत्नी ने कीटनाशक खाकर फांसी लगा ली, जबकि पति फांसी लगा पाने से पहले ही बेहोश होकर खाट पर गिर गया. होटल कर्मचारियों ने बताया कि यह दंपती शुक्रवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे बच्चे के साथ होटल पहुंचा, लेकिन इन लोगों ने खाना नहीं खाया. शाम को दोनों बेटी को लेकर घुमने निकले और फिर होटल वापस आये. रात में भी उन्होंने खाने का कोई ऑर्डर नहीं दिया.
जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई श्यामल बसाक ने बताया कि वह लोग तीन भाई हैं. सभी एक साथ मां-बाप के साथ रहते हैं. बड़े भाई प्रदीप बसाक आलू खरीद-बिक्री का कारोबार करते थे. घर में कोई अशांति भी नहीं थी. वहीं मृतका सुप्रिया के भाई सुकांत नंदी ने बताया कि दीदी और जमाई एक सप्ताह पहले घुमने के लिए घर से निकले थे. असम से लौटने के बाद दीदी और जमाई फालाकाटा में अपने घर जाने के बजाय होटल में आकर क्यों रुके, यह समझ में नहीं आ रहा है. शुक्रवार शाम को दीदी के साथ फोन पर बात हुई, तो भी उसने होटल में होने की बात नहीं बतायी. अचानक से आत्महत्या का कारण समझ से बाहर है.
कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि बच्चे को साथ लाने के बावजूद दंपती ने आत्महत्या क्यों की, यह एक रहस्य है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें