मालदा : रंगदारी देने से मना करने पर बदमाशों ने ईंट भट्ठा के दो श्रमिकों पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में गंभीर रुप से जख्मी श्रमिकों पंकज दास (26) और दिलीप दास (24) को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार की सुबह यह घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत मंगलबाड़ी इलाके के ईंट भट्ठा में घटी है.
आरोप है कि हमलावरों ने शराब के नशे में लोहे की रॉड और धारदार हथियारों के साथ उन्होंने दोनों श्रमिकों पर जानलेवा हमला किया. एक का सिर तो ईंट से कुचलने का प्रयास किया गया. फिलहाल दोनों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में चल रहा है. घटना के सिलसिले में हमलावर रोहित दास, सिकंदर शेख सहित पांच लोगों के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना के बाद से हमले के आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उल्लेखनीय है कि पीड़ित श्रमिक पंकज दास और दिलीप दास भागलपुर बिहार के निवासी हैं. फिलहाल ये दोनों भाई मंगलबाड़ी इलाके में अस्थायी रुप से किराये के घर में रहते हैं. दोनों ईंट भट्ठा में काम करते हैं.
पीड़ितों ने बताया कि सिकंदर शेख और उसके साथियों ने शराब के नशे में दोनों भाईयों समेत अन्य श्रमिक से रंगदारी वसूल रहे थे. देने में आनाकानी करने पर बदमाश गाली गलौज कर रहे थे. उसी का प्रतिवाद करने पर सिकंदर शेख और रोहित दास समेत अन्य ने मिलकर दोनों श्रमिकों की जमकर पिटायी की. लाठी और धारदार हथियारों से उन पर जानलेवा हमला किया.