नागराकाटा : पुलिस पेट्रोलिंग वैन के धक्के से एक लॉटरी विक्रेता की मृत्यु हो गयी, जबकि एक बालिका के घायल होने की सूचना है. घटना गुरूवार सुबह 7 बजे चालसा गोलाई में हुयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग वैन को रोकते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिये तत्काल घटनास्थल पर विशाल पुलिस वाहिनी को तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मो. कायम सा (46) है, जो चालसा रेल गेट का निवासी बताया जाता है. वहीं घटना में घायल बालिका का नाम रोशनी खातून (12) है. मृतक कायम सा और रोशनी चालसा गोलाई के निकट अगल-बगल में लॉटरी बिक्री करते थे. घायल रोशनी को चालसा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह आज सुबह भी कायम सा लटरी बिक्री करने के लिए दुकान में बैठा था. ठीक उसी के पास रोशनी भी लॉटरी बिक्री करने के लिए बैठी थी. लेकिन सुबह करिम और रोशनी लॉटरी बिक्री करने के लिए बैठे हुए थे. उसी समय पुलिस पेट्रोलिंग वैन ने दुकान में टक्कर मार दिया.
टक्कर इतना जोरदार था कि कायम 10 फुट आगे जा गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं रोशनी भी वाहन के टक्कर से घायल हो गयी. बाद में पुलिस ने उसी वाहन से मो. कायम सा के शव को उठाकर मेटली थाना पहुंचाया.
घटना की खबर मिलते ही माल बाजार एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती, सीआई मित्र राई विशाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सूत्रों की माने तो दुर्घटना के दौरान मेटली थाना के एएसआई जीवराईल राय गाड़ी चला रहे थे.