27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षार्थी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम

कूचबिहार. माध्यमिक परीक्षार्थी शांतनु भट्टाचार्य की मौत के रहस्योद्घाटन व दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को इलाकावासियों ने पथावरोध किया. इस हत्याकांड की रहस्य को अविलंब खोजने की मांग को लेकर शहर के चाकिर मोड़ इलाके में कूचबिहार-दिनहाटा सड़क को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से थोड़ी ही देर […]

कूचबिहार. माध्यमिक परीक्षार्थी शांतनु भट्टाचार्य की मौत के रहस्योद्घाटन व दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को इलाकावासियों ने पथावरोध किया. इस हत्याकांड की रहस्य को अविलंब खोजने की मांग को लेकर शहर के चाकिर मोड़ इलाके में कूचबिहार-दिनहाटा सड़क को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से थोड़ी ही देर में मामला शातं हो गया.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह शहर के 12 नंबर वार्ड गोलापतला निवासी माध्यमिक परीक्षार्थी शांतनु भट्टाचार्य का तोर्सा नदी के किनारे शव पाया गया. उसकी गला रेतकर हत्या के निशान मिले है. वह इलाके में काफी पसंदिदा लड़का था.
उस क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाकेवासियों में शोक के साथ नाराजगी भी है. शांतनु के परिवार सहित इलाकावासियों ने इस हत्याकांड के पीछे दोषियों को खोज निकलाने की मांग को लेकर बुधवार को आन्दोलन का रुख किया. हालांकि पुलिस के आश्वासन से पथावरोध कार्यक्रम जल्द ही वापस ले लिया गया. लोगों का कहना है कि 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दोषियों को नहीं पकड़ा तो फिर से पथावरोध किया जायेगा. पुलिस सूत्रों से पत चला है कि पुलिस प्रशासन ने इस घटना की छानबीन के तहत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें