फालाकाटा : अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा के लक्ष्मण डाबरी स्थित नजमुद्दीनउच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ताला लगाकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं हो रही है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिये पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. बुधवार सुबह जैसे ही शिक्षक-शिक्षिकायें स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने उन्हें एक कमरे में ले जाकर ताला बंद कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
खबर पाकर फालाकाटा थाना पुलिस पहुंची और शिक्षक-शिक्षिकाओं को मुक्त कराया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शिक्षक-शिक्षिकायें समय से स्कूल नहीं आते और जब मन होता है तब चले जाते हैं. शौचालय बेहद गंदा है. पेयजल की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. लेकिन प्रधान शिक्षक की ओर से कोई कदम भी नहीं उठाया जाता है. इस विषय में विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहम्मद खैरूल आलम ने बताया कि फालाकाटा से हर महीने स्वीपर को शौचालय की सफाई के लिये बुलाया जाता है. इलाके में कोई स्वीपर नहीं है. इसलिये यह समस्या हो रही है.