21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूपगुड़ी : 13 बैल व भैंसागाड़ियों के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

धूपगुड़ी : धूपगुड़ी में मंगलवार को 30वीं राज्य भावाइया संगीत प्रतियोगिता शुरू हुयी. धूपगुड़ी के सालबाड़ी इलाके में राज्य के वन मंत्री तथा आयोजक कमेटी के चेयरमैन विनय कृष्ण बर्मन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान जलपाईगुड़ी की डीएम शिल्पा गौरिसरिया, जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन, धूपगुड़ी नगरपालिका की चेयरमैन भारती बर्मन, […]

धूपगुड़ी : धूपगुड़ी में मंगलवार को 30वीं राज्य भावाइया संगीत प्रतियोगिता शुरू हुयी. धूपगुड़ी के सालबाड़ी इलाके में राज्य के वन मंत्री तथा आयोजक कमेटी के चेयरमैन विनय कृष्ण बर्मन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान जलपाईगुड़ी की डीएम शिल्पा गौरिसरिया, जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन, धूपगुड़ी नगरपालिका की चेयरमैन भारती बर्मन, धूपगुड़ी की विधायक मिताली राय, जिला परिषद की पूर्व सभाधिपति नूरजहां बेगम की खास उपस्थिति रही.

धूपगुड़ी से 13 बैल व भैंसा गाड़ियों से एक शोभायात्रा भी निकाली गयी. मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, विधायक मिताली राय समेत कई गणमान्य लोगों ने धूपगुड़ी से सालबाड़ी तक भैंसागाड़ी की सवारी की. इसके अलावा मोरंगा चौपथी इलाके से स्कूली विद्यार्थियों को लेकर एक पदयात्रा निकाली गयी. इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिदिन शाम को तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा आयोजन स्थल पर 32 स्टॉल लगाये गये हैं.

जहां विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है. मंगलवार को उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व विधायक मिताली राय और धूपगुड़ी बीडीओ ऑफिस की महिला अधिकारियों ने कुछ देर के लिये राजवंशी भाषा संगीत पर नृत्य भी किया. प्रतियोगिता में पड़ोसी राज्य असम और पड़ोसी देश बंग्लादेश के अतिथि कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं.

यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी, जिसके लिये पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें