7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी ने गर्व से किया देश के गणतंत्र को सलाम, एनसीसी कैडेटों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर पेश की मॉकड्रिल

सिलीगुड़ी : पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी हर्षोल्लास के साथ 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दिन सुबह विभिन्न स्कूल-कॉलेजों, सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालयों में झंडा फहराया गया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर में मुख्य सरकारी कार्यक्रम सिलीगुड़ी कॉलेज में हुआ, जहां सुबह 9 बजे कॉलेज मैदान में एसडीओ […]

सिलीगुड़ी : पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी हर्षोल्लास के साथ 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दिन सुबह विभिन्न स्कूल-कॉलेजों, सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालयों में झंडा फहराया गया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर में मुख्य सरकारी कार्यक्रम सिलीगुड़ी कॉलेज में हुआ, जहां सुबह 9 बजे कॉलेज मैदान में एसडीओ सिराज दानेश्वर ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत किया.

इसके बाद 16वीं बंगाल बटालियन के एनसीसी के कैडेट, पुलिस, फायर ब्रिगेड ने एसडीओ को सलामी पेश की. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एनसीसी कैडेटों द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर ड्रिल रही.

मल्लागुड़ी स्थित पुलिस लाइन में सिलीगुड़ी के पुलिस कमीश्नर डॉ भरतलाल मीणा से झंडा फहराया. उस दौरान एनसीसी, पुलिस तथा विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड के अलावा डॉग शो तथा कई संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. इसी के साथ सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित हिन्दी हाई स्कूल, एनजेपी के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल, गुरुंग बस्ती इलाके में स्थित देशबंधु हाई स्कूल, खालपाड़ा के डॉ राजेन्द्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल, बंकिम नगर के सिलीगुड़ी शिवमंगल मेमोरियल हिन्दी हाई स्कूल सहित शहर के अन्य विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस की धूम दिखी.

विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी गणतंत्र दिवस का पालन किया गया. हिलकार्ट रोड़ स्थित तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला कार्यालय में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने झंडा फहराया. मंत्री ने इस दिन सभी को शुभकानाएं देने के साथ लोगों का मुंह भी मीठा करवाया. जिसके बाद मंत्री ने 43 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इंदिरा गांधी मैदान में बिजन नंदी मेमोरियल चैंपियन ट्रॉफी का भी उद्घाटन किया.
भाजपा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी के वीनस मोड़ स्थित पार्टी के जिला कार्यालय जयमुनी भवन में गणतंत्र दिवस का पालन किया गया. जहां झंडा फहराने के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से विधान भवन के सामने तिरंगा फहराया गया.
इसी के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम में भी मेयर तथा अन्य मेयर परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ. तृममूल कांग्रेस के नेता तथा समाज सेवी मदन भट्टाचार्य ने चंपासरी इलाके के 10 छात्र-छात्राओं को पढ़ने-लिखने की सामग्री वितरित की. बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एयरपोर्ट डायरेक्टर सुब्रमण्यम पी ने झंडा फहराया. सीआईएसएफ के जवानों के साथ विमान यात्रियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.
एसपी मुखर्जी रोड स्थित एचबी विद्यापीठ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसमें विद्यालय के खेल एवं सांस्कृतिक प्रभारी संजय टिबड़ेवाल, भगवती प्रसाद डालमिया, विद्यालय की प्राचार्या अर्चना शर्मा, शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे. कर्यक्रम का शुभारंभ श्री टिबड़ेवाल के हाथों ध्वाजारोहण से हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विभिन्न सदनों की ओर से पेश समाज की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर प्रस्तुत नाटकों ‘राम मंदिर’, ‘मौलिक अधिकार’, ‘देश का भविष्य’ तथा ‘मेरा मुल्क मेरा देश’ ने सबका मन मोह लिया.
ब्राइट एकेडमी में गणतंत्र दिवस का समारोह दो दिन मनाया गया. इस मौके पर स्कूल के मैदान को तिरंगा गुब्बारों व झंडों से सजाया गया था. 26 जनवरी को कार्यक्रम में नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चे शामिल हुए. ध्वजारोहण निदेशक रतनलाल जैन और उप-प्राचार्य ने किया. बच्चों ने रंग दे बसंती गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा भी कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.
थैलासिमिया व विकलांग सेवा संस्था की ओर से संगठन के कार्यालय में झंडोत्तोलन व भारत माता की पूजा-अर्चना की गयी. स्वर्ण पदक प्राप्त पावर लिफ्टर अशोक चक्रवर्ती ने भारत माता की पूजा के बाद झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित अतिथियों ने एक-एक कर भारत माता की पूजा अर्चना की. कार्यक्रम में बिमल कृष्ण बनिक, कृष्णेंदु दास, बालेश्वर रजक, प्रणय बोस, राष्ट्रीय स्वर्णपदक प्राप्त (पावर लिफ्टिंग) श्यामल विश्वास, राजु महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
इस दिन छुट्टी होने की वजह से शहरवासियों को पिकनिक के लिए सिलीगुड़ी तथा उसके आसपास के इलाकों के उद्देश्य से रवाना होते देखा गया. सिलीगुड़ी संलग्न गुलमा पिकनिक स्पॉट, तोरीबाड़ी सहित कई इलाकों में लोगों की भीड़ रही. वहीं शाम के वक्त शहर के विभिन्न शापिंग मॉलों में भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें