बालुरघाट : उन्मूलन नामक स्वयंसेवी संगठन की पहल पर दक्षिणदिनाजपुर जिले के बालुरघाट ब्लॉक अंतर्गत बाउल परमेश्वर उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में नेताजी के 123 वीं जयंती कार्यक्रम आयोजित हुई. सुबह छात्र-छात्राओं सहित इलाकावासियों की उपस्थिति में एक प्रभातफेरी का शुभारंभ किया गया था.
राष्ट्रीय ध्वज फहराकर नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व रक्तदान शिविर के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी. कार्यक्रम में जिलापरिषद के लोकनिर्माण कार्याध्यक्ष मफिजुद्दिन मिंया, पतिराम पुलिस आउटपोस्ट ओसी देवव्रत मिश्र, जिला वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन सुनील सरकार सहित विशिष्टजन उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.