Advertisement
बागडोगरा: सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत
बागडोगरा : बागडोगरा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे बागडोगरा के बिहार मोड़ इलाके में जो सड़क दुर्घटना हुई उसमें एक छात्र की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार यहां तेज रफ्तार में […]
बागडोगरा : बागडोगरा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे बागडोगरा के बिहार मोड़ इलाके में जो सड़क दुर्घटना हुई उसमें एक छात्र की मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार यहां तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो छोटी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. उसी समय वह छात्र अपनी साइकिल पर सवार होकर वहां से गुजर रहा था.
वह छात्र भी ट्रक की चपेट में आ गया. वरदान कुजूर (15) नामक साइकिल सवार की मौत मौक पर ही हो गई. उसका घर बागडोगरा चाय बागान के कादोपानी लाइंस में है.
वह गयागंगा के एक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था. सुबह -सुबह वह बागडोगरा के एयरपोर्ट मोड़ पर साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. आपके जबकि जो दो छोटी गाड़ियां रूकी हुई थी उसमें कुछ यात्री सवार थे. ये सभी लोग बागडोगरा एयरपोर्ट जा रहे थे .
सड़क किनारे गाड़ी रोककर यह लोग कुछ खाने पीने की योजना बना रहे थे. तभी ट्रक ने दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिसमें कोलकाता के अलीपुर की रहने वाली पूजा गोस्वामी घायल हो गई. जबकि दूसरी गाड़ी में सवार सवार पुणे के पद्मेश्वरी पाठक घायल हो गए हैं. जबकि तीसरे घायल का नाम कृष्ण प्रधान है.
वह सिलिगुड़ी के प्रधान नगर इलाके का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही बागडोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची .पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. जबकि तीनों घायलों को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
जहां से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. दूसरी घटना बागडोगरा के चर्च मोड़ इलाके में घटी है. यहां भी एक मैजिक वैन के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई है. मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं में दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तीन गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement