25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिन्नागुड़ी: तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

बिन्नागुड़ी: तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू बिन्नागुडी : बिन्नागुडी में आयोजित तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने रविवार को बाजार स्थित दुर्गा मंडप मैदान भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को संपन्न कराने के लिये शांतिकुंज हरिद्वार से अनेक विद्वान पंडित भी बिन्नागुड़ी पहुंच चुके हैं. इनके […]

बिन्नागुड़ी: तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

बिन्नागुडी : बिन्नागुडी में आयोजित तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने रविवार को बाजार स्थित दुर्गा मंडप मैदान भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को संपन्न कराने के लिये शांतिकुंज हरिद्वार से अनेक विद्वान पंडित भी बिन्नागुड़ी पहुंच चुके हैं. इनके साथ-साथ भजन मंडली भी पहुंच चुकी है, जो प्रवचन के साथ-साथ संगीत की भी प्रस्तुति देगी. इस शोभायात्रा में 651 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर नगर परिक्रमा किया.

दुर्गा मंडप बिन्नागुडी मैदान से आरंभ होकर यह कलश शोभायात्रा बिन्नागुडी चौराहा पहुंची. यहां से संत जेम्स स्कूल और बुद्ध मंदिर तेलीपारा हटखोला का भ्रमण करते हुए पुनः गैरकlटा रोड होते हुए बिनागुड़ी चौराहे पर पहुंची. यहां से यह शोभायात्रा शिव मंदिर रोड चांदनी मार्केट और रेलवे स्टेशन रोड की परिक्रमा करते हुए पुनः दुर्गा मंडप में

आकर समाप्त हुयी. आचार्य विद्वानों द्वारा विधिवत कलश की स्थापना की गयी.

यज्ञशाला के मुख्य यजमान के रूप में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के प्राचार्य रविंद्र देवाडिगा के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया. उनके साथ पत्नी अंबिका भी मौजूद थीं. वहीं अतिथि के रूप में बिन्नागुड़ी सेना छावनी स्थित केंद्रीय विद्यालय-1 के संस्कृत प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार झा एवं पत्नी श्वेता कुमारी उपस्थित थी. जिन्होंने स्वस्तिवाचन करके कलश पूजा की शुरुआत की.

मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ञा परिवार के सभी सदस्य सुबह से ही सड़कों के सफाई अभियान में जुट चुके थे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिन्नागुडी गायत्री परिवार की ओर से कमेटी के अध्यक्ष ब्रिज मोहन मित्तल, महासचिव गोपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष रामधारी गुप्ता के साथ ही गुड्डू बरनवाल, सतनारायण शर्मा, विवेक शाह, रानू कर्ण, घनश्याम मिश्रा, उमेश यादव, बलराम राय, मनोज मित्तल, किसनाथ शर्मा, राजेश सिंघल, मेघ बहादुर छेत्री, धन बहादुर क्षेत्री, भरत प्रसाद, राजकुमार साह आदि ने अपना उत्कृष्ट योगदान दिया. इस कार्यक्रम के बाद प्रवचन और कथा के महात्म को सनातन धर्म प्रेमियों को प्रज्ञा परिवार की ओर से आये हुये विद्वान संतगणों ने व्याख्यान करके समझाया.

यह कार्यक्रम अगले तीन दिनों तक चलेगा. जिस दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा योग के महत्व एवं नशा मुक्ति विषय को प्रवचन के माध्यम से लोगों को बताया जायेगा. इस कार्यक्रम से पूरे नगर में उत्साह का माहौल है 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में दूर-दूर से लोग पधार रहे हैं. जिनमें बानरहाट, बीरपारा, जयगांव एवं अन्य कई जगहों से लोग कथा एवं प्रवचन सुनने के लिए उपस्थित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें