Advertisement
हाथी ने तोड़े सात श्रमिकों के घर
कालचीनी : जंगली हाथियों के हमलों के बीच संत्रस्त डुआर्स क्षेत्र में आये दिन हाथी श्रमिकों और उनके घर एवं अनाज को निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात को हाथी ने मधु चाय बागान में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया. इस दौरान श्रमिकों ने अपनी गोद में बच्चों को लेकर भागकर किसी […]
कालचीनी : जंगली हाथियों के हमलों के बीच संत्रस्त डुआर्स क्षेत्र में आये दिन हाथी श्रमिकों और उनके घर एवं अनाज को निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात को हाथी ने मधु चाय बागान में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया.
इस दौरान श्रमिकों ने अपनी गोद में बच्चों को लेकर भागकर किसी तरह जान बचायी. वहीं, शुक्रवार की सुबह जब वन विभाग की टीम इलाके में पहुंची तो उन्हें स्थानीय श्रमिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि मौके पर पहुंची हासीमारा की पुलिस स्थिति को नियंत्रित किया.
जानकारी अनुसार बीती रात बक्सा जंगल से एक विशाल हाथी कालचीनी प्रखंड के बंद मधु चाय बागान में घुस आया. उसके बाद उसने एक एक कर स्थानीय श्रमिक संजू महाली, अमृत उरांव, रत्नी उरांव, अमर उरांव, पूर्णी उरांव, श्यामल उरांव के आवासों को तोड़ दिया. उसके बाद वह घर में रखे चावल और आटा चट कर गया.
किसी तरह छोटे छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं निकट भागीं जिससे उनकी जान बच गयी. श्रमिकों ने वन विभाग के हैमिलटनगंज रेंज में फोन किया लेकिन वहां किसी ने भी फोन नहीं उठाया. उसके बाद श्रमिकों ने पटाखे फोड़कर और मशाल जलाकर हाथी को काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.
जानकारी अनुसार हाथी रात ढाई बजे मोहल्ले में घुसा और करीब एक घंटे तक वहां ऊधम मचाया. हाथी के चले जाने के बाद आज सुबह 10 बजे के बाद हैमिलटनगंज के रेंज के गुदामबाड़ी बीट के वनकर्मियों के साथ अधिकारी पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
इस बीच हासीमारा पुलिस आउटपोस्ट से पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. ्थानीय श्रमिकों का आरोप है कि पिछले तीन चार साल से मधु चाय बागान में हाथी हमले कर रहे हैं. अभी तक काफी घर तोड़े हैं. वन विभाग में आवेदन करने पर उन्हें मुआवजा भी नहीं मिलता है. हमले के समय सूचना देने पर वनकर्मी उनकी मदद के लिये पहुंचते भी नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement