प्रदूषित सांस्कृतिक परिवेश ने बना दिया किशोर को हैवान
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात शहर के हॉस्टल एवेन्यू इलाके के 17 नंबर बस्ती में रविवार सुबह आठ वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस के किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई जिसके बाद इलाके में उत्तेजना फैल गई. पीड़िता के परिजनों ने घटना की शिकायत दुर्गापुर थाना में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार स्टील टाउनशिप के हॉस्टल एवेन्यू इलाका स्थित 17 नंबर बस्ती रहने वाली रूपा कुमारी(काल्पनिक नाम) अपनी सहेलियों के साथ रविवार की छुट्टी होने के कारण खेल कर रही थी, तभी पास के ही एक किशोर छोटू हल्दार(16) उसे बहला-फुसला कर पास की झाड़ी में ले गया एवं उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद कि शोर पीड़िता को झाड़ी में ही छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर बच्ची ने अपने घर जाकर अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी छोटू हल्दार को पकड़ लिया एवं उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगे. इसी बीच आरोपी लोगों के चंगुल से बच कर भाग निकला. पीड़िता के पिता ने दुर्गापुर थाना में घटना की शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस आरोपी के भाई व मां को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी तभी छोटू हल्दार के विषय में पुलिस को सूचना मिली कि वह हॉस्टल एवेन्यू के एक आवास में छिपा हुआ है. पुलिस ने छापामारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पीड़िता को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. आरोपी स्थानीय एक विद्यालय में दसवीं का छात्र है. दुर्गापुर पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.