15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से गांजा बरामद, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन प्रधान नगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर 20 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम साहीन मुल्ला (30) तथा मिनारुल मुल्ला (27) बताया जा रहा है. आरोपियों को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन प्रधान नगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर 20 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम साहीन मुल्ला (30) तथा मिनारुल मुल्ला (27) बताया जा रहा है. आरोपियों को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
सिलीगुड़ी शहर व्यवसायी हब होने के चलते लाखों लोग हर रोज यहां आते हैं. लेकिन कुछ गैर समाजिक तत्वों ने सिलीगुड़ी को तस्करी का अड्डा ही बना लिया है. बीच-बीच में ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अलावे डीडी व अन्य खुफिया की टीम विभाग शहर तथा उसके आसपास के इलाकों में अभियान चलाकर ने विभिन्न नशीले पदार्थ तथा जानवारों के देहांशों को जब्त करती है.
हालही में डीआरआई ने एनजेपी स्टेशन परिसर में एक ट्रेन में अभियान के दौरान करोड़ों रुपये का हाथी दांत तब्त किया था. इधर,मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार रात को गुप्त सूत्रों से खबर पाकर सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान के दौरान 20 किलों600 ग्राम गांजा जब्त किया. प्रधान नगर थाना पुलिस सूत्रों से पता चला है कि दोनो तस्कर मुर्शिदाबाद जिले के जलेंगी थाना अंतर्गत शाहेबरामपुर दुरलाभार इलाके के निवासी हैं.
पुलिस का कहना है कि ये दोनों गांजे को 5-5 किलो के चार फैकेट बनाकर फालाकाटा से मुर्शिदाबाद ले जा रहे थे. लेकिन उससे पहले ही प्रधान नगर थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर उनके किये कराये पर पानी फेर दिया. आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी में लिया गया है. इस तस्करी के साथ और कितने लोग जुड़े हैं, इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए प्रधान नगर थाना पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें