Advertisement
मदारीहाट : आंगन से बच्चे को खींच ले गया तेंदुआ
मदारीहाट : तेंदुए के हमले में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट के धुमचीपाड़ा चाय बागान के 12 नंबर सेक्शन में घटी है. दिनदहाड़े एक बच्चे को तेंदुए द्वारा घर के आंगन से खींच ले जाने की घटना से इलाके में खौफ कायम हो गया है. डुआर्स […]
मदारीहाट : तेंदुए के हमले में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट के धुमचीपाड़ा चाय बागान के 12 नंबर सेक्शन में घटी है. दिनदहाड़े एक बच्चे को तेंदुए द्वारा घर के आंगन से खींच ले जाने की घटना से इलाके में खौफ कायम हो गया है. डुआर्स के विभिन्न इलाकों में जंगली जानवरों के हमले व तांडव की घटना आम है.
कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. लेकिन इस बार हमले का शिकार एक पांच वर्षीय बच्चा बना. घटना से पूरा परिवार सदमे में है. वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने मृत बच्चे के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भेजा गया है.
प्राथमिक तौर पर पता चला है कि बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे धुमचीपाड़ा चाय बागान के 12 नंबर सेक्शन में इडेन नायक अपनी दीदी के साथ खेल रहा था. इसी बीच इडेन पर एक तेंदुआ अचानक झपट पड़ा और उसे उठाकर चाय बागान में 300 मीटर अंदर चला गया. उसकी दीदी के चिल्लाने से तेंदुआ इडेन को छोड़कर भाग निकला.
बच्चे को तुरंत मदारीहाट अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत इडेन की बड़ी बहन अनुष्का ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रही थी. अचानक तेंदुआ उसके भाई पर झपटा व उसे उठाकर ले भागा. उसकी आंख के सामने से भाई को तेंदुआ ले गया, इससे वह गहरे सदमें में है. मां सहित घर के अन्य सदस्यों के भी आंसू नहीं थम रहे.
जलदापाड़ा वन विभाग के डीएफओ कुमार विमल ने बताया कि इन दिनों जंगल से तेंदुए की रिहाइशी इलाको में आवाजाही करने का मामला बढ़ गया है. स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. दिनदहाड़े इस तरह की घटना चिंतजनक है. परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement