Advertisement
खोरीबाड़ी अस्पताल स्वयं ही बीमार, डॉक्टर और नर्सों की भारी कमी, पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड स्थित अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की कमी का खामयाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है .डॉक्टरों के नहीं होने से रोगियों को इलाज कराने में काफी परेशानी होती है. इसके अलावा यहां की ढांचागत सुविधा भी अच्छी नहीं है. एक तरह से कहें तो खोरीबाड़ी अस्पताल स्वयं ही […]
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड स्थित अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की कमी का खामयाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है .डॉक्टरों के नहीं होने से रोगियों को इलाज कराने में काफी परेशानी होती है. इसके अलावा यहां की ढांचागत सुविधा भी अच्छी नहीं है. एक तरह से कहें तो खोरीबाड़ी अस्पताल स्वयं ही बीमार है और उसको इलाज की जरूरत है.
यहां पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण नक्सलबाड़ी अथवा सिलीगुड़ी जाकर रोगियों को इलाज कराना पड़ता है. इस संबंध में डीवाईएफआई के लोकल कमेटी के नेता बिट्टू जयसवाल ने डॉक्टरों एवं नर्सों की अस्पताल में भारी कमी है. अस्पताल में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है.जबकि यहां हर दिन ही रोगियों की भीड़ लगी रहती है.
इस पूरे इलाके में यही एक सरकारी अस्पताल है. लोग दूर-दूर से अपना इलाज कराने के लिये खोरीबाड़ी अस्पताल आते हैं .उन्होंने कहा कि डीवाईएफआई की ओर से अस्पताल अधिकारियों को एक ज्ञापन भी दिया गया था. जिसमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति के साथ ही अस्पताल की स्थिति सुधारने की मांग की गयी थी. श्री जायसवाल ने एक बार फिर सेअस्पताल प्रबंधन से जल्द से जल्द इस समस्या समाधान की मांग की.
उन्होने चेतवानी भरे लहजे में कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्या दूर होती तो बड़ा आंदोलन करेंगे .इधर, जब इस मामले को लेकर खोरीबाड़ी बीएमओएच प्रफुलित मिंज से बात की गयी तो उन्होने डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों की कमी की कमी की बात मानी. उन्होंने कहा कि इस समस्या से उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत करया गया है. वह एक बार फिर से अपने वरीय अधिकारियों से बात करेंगे. उम्मीद है शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement