Advertisement
कूचबिहार : रथयात्रा के प्रचार के लिए सड़क पर उतरे भाजपा नेता, कूचबिहार के भवानीगंज बाजार व अदालत में किया प्रचार
कूचबिहार : सात दिसंबर को भाजपा के गणतंत्र बचाओ यात्रा एवं जनसभा में कूचबिहार के भवानीगंज बाजार के सभी व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया. बुधवार सुबह भाजपा के पश्चिम बंगाल पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों को आमंत्रित किया गया. प्रचार के दौरान उनके साथ मुकुल राय व जिलास्तरीय दिग्गज नेता व कार्यकर्ता […]
कूचबिहार : सात दिसंबर को भाजपा के गणतंत्र बचाओ यात्रा एवं जनसभा में कूचबिहार के भवानीगंज बाजार के सभी व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया. बुधवार सुबह भाजपा के पश्चिम बंगाल पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों को आमंत्रित किया गया. प्रचार के दौरान उनके साथ मुकुल राय व जिलास्तरीय दिग्गज नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा की रथयात्रा का प्रचार करने बुधवार सुबह कैलाश विजयवर्गीय व मुकुल राय भाजपा कार्यकर्ताओं की विशाल रैली के साथ भवानीगंज बाजार पहुंचे. बाजार के विभिन्न व्यवसायियों से गणतंत्र बचाओ यात्रा में शामिल होने की अपील की. भाजपा के रथयात्रा के रास्ते को गंगाजल से शुद्ध करने की मंत्री रवींद्रनाथ घोष की टिप्पणी का श्री कैलाश विजय वर्गीय ने जबाव देते हुए कहा कि तृणमूल के राज में यहां का गंगाजल भी मैला हो चुका है.
शुद्धिकरण के लिए पवित्र गंगाजल भाजपा सरकार संचालित उत्तराखंड से ही लाना होगा.इस दौरान अचानक सभी कूचबिहार जिला अदालत में पहुंचे व स्थानीय बार लाइब्रेरी में घुस गये. वहां उन्होंने सर्किट बेंच के चालू होने में देरी की जिम्मेदारी राज्य सरकार पर डालते हुए केंद्र सरकार द्वारा जल्द चालू करने का आश्वासन दिया.
इसपर अधिवक्ताओं की ओर से सवाल आया कि क्या यह चुनाव से पहले प्रचार मात्र है. इसपर भाजपा नेताओं को थोड़ा घबराते देखा गया. भाजपा नेता इस तरह के कई सवालों में घिरते दिखे. हालांकि भाजपा के केंद्रीय स्तर के नताओं को बार लाइब्रेरी में आने से भाजपा समर्थिक अधिवक्ता काफी उत्साहित थे. उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने भाजपा नेताओं के बाजारों में प्रचार को लेकर कहा कि केंद्रीय नेता बाजारों में घूम घूमकर प्रमाणित कर रहे है कि पार्टी कितना दुर्बल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement