9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालबाजार : दो लोगों की हत्या के बाद सोनागाछी चाय बागान में पसरा सन्नाटा, हिंसा व आगजनी में 12 हिरासत में

चाय बागान में काम ठप गिरफ्तारी से बचने को छिपे हैं कई श्रमिक मालबाजार : एक ही रोज दो दो लोगों की हत्या और हिंसा में संलिप्त होने के आरोप में 12 श्रमिकों के पकड़े जाने के बाद मेटेली ब्लॉक के सोनागाछी चाय बागान में गुरुवार की सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. चाय […]

चाय बागान में काम ठप गिरफ्तारी से बचने को छिपे हैं कई श्रमिक
मालबाजार : एक ही रोज दो दो लोगों की हत्या और हिंसा में संलिप्त होने के आरोप में 12 श्रमिकों के पकड़े जाने के बाद मेटेली ब्लॉक के सोनागाछी चाय बागान में गुरुवार की सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. चाय बागान इलाके में पुलिस गश्त लगा रही है वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिये बागान श्रमिक जहां तहां छिपे हुए हैं. इस वजह से आज सोनागाछी चाय बागान में काम ठप है.
वहीं, पुलिस के रवैये के प्रति श्रमिक से लेकर बागान प्रबंधन तक में नाराजगी है.बागान सूत्र के अनुसार काम ठप होने से चाय बागान को भारी नुकसान पहुंच रहा है. उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार की सुबह पुलिस को बागान के बाटाइगोल डिवीजन की सड़क के बगल से रोहित नागासिया (27) का शव मिला था.
मृत श्रमिक के बड़े भाई चंदन नागासिया का आरोप है कि सोमवार को बाटाइगोल में मुर्गी की लड़ाई के जुए में रुपए जीतकर रोहित नागासिया की घर लौटने के दौरान कुछ बदमाशों ने उसकी हत्या कर उसके रुपए लूट लिये. चंदन की शिकायत के आधार पर मेटेली पुलिस ने मंगलवार को तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. हत्या को लेकर बागान श्रमिकों में उत्तेजना थी और श्रमिक कारखाने के सामने जमा हुए थे.
उसी दौरान किसी ने अफवाह फैलायी कि पकड़े गये तीनों में से पुलिस ने एक को छोड़ दिया है. उसके बाद भीड़ उग्र हो गयी जिसके बाद उग्र भीड़ ने हत्या के संदिग्ध आरोपी रवि महाली की पीट पीटकर हत्या कर दी. उसके घर में आग लगा दी. उसके बाद बागान के 16 नंबर श्रमिक लाइन खाली हो गया. उसके बाद माल व मेटेली थाने से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया.
गुरुवार को चाय बागान जाकर देखा गया कि चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. श्रमिक कारखाने के गेट के सामने जमा हैं. बागान प्रबंधक राधेश्याम खंडेलवाल ने बताया कि बाटाइगोल डिवीजन की माल नदी के सामने काफी दिनों से मुर्गी की लड़ाई को लेकर लाखों रुपए का जुआ खेला जाता रहा है. दूर दूर से इसमें समाज विरोधी तत्व भी आकर शामिल होते हैं.
कई बार पुलिस से इस जुए को बंद कराने के लिये अर्जी दी गयी. लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. आज बागान का काम बंद होने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. पुलिस को और मुस्तैद रहना चाहिये. चाय बागान के 16 नंबर लाइन में रवि महाली का जला हुआ घर मंगलवार की घटना की गवाही दे रहा है. हत्या किये गये रोहित नागाशिया के घर में देखा गया कि उसकी भाभी की गोद में एक छोटा बच्चा है. उसने बताया कि उसके दो जेठ और एक देवर को पुलिस ले गयी है. घर में कोई पुरुष नहीं है. उसकी एक पड़ोसी शिबू नागाशिया ने बताया कि पुलिस के डर से सभी लोग भागे हुए हैं.
उधर, माल थाने में खड़ा होकर रवि महाली की पत्नी लीला महाली ने बताया कि उनके पति हिला चाय बागान में श्रमिक थे. वह बीच बीच में यहां आते थे. वह निर्दोष थे. हम उनके लिये इंसाफ की मांग करते हैं. हत्यारोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये.
घटनाक्रम को लेकर एएसपी थेन्डुप भूटिया ने बताया कि परिस्थिति नियंत्रण में है. पहली हत्या के मामले में रोशन महाली, अजय महाली और बुधु मानकी मुंडा को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर बुधवार की शाम को हुई हत्या और आगजनी के मामलों में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें