Advertisement
रस्सी में फंसा तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में आया
मालबाजार : एक अप्रत्याशित घटना में एक तेंदुआ पकड़ा गया. जानकारी अनुसार तेंदुआ एक चाय श्रमिक के घर के पिछवाड़े लगी रस्सी में फंस गया था. तेंदुए की आवाज सुनकर श्रमिकों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. रविवार को तड़के यह घटना चेंगमारी ग्राम पंचायत अंतर्गत जोगेशचन्द्र चाय बागान में हुई. इस चाय बागान […]
मालबाजार : एक अप्रत्याशित घटना में एक तेंदुआ पकड़ा गया. जानकारी अनुसार तेंदुआ एक चाय श्रमिक के घर के पिछवाड़े लगी रस्सी में फंस गया था. तेंदुए की आवाज सुनकर श्रमिकों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. रविवार को तड़के यह घटना चेंगमारी ग्राम पंचायत अंतर्गत जोगेशचन्द्र चाय बागान में हुई.
इस चाय बागान के वर्मा लाइन के निवासी पूर्ण महाली के आवास के पीछे यह तेंदुआ रस्सी में फंस गया था. तेंदुए की गुर्राने की आवाज सुनकर पूर्ण महाली ने अन्य श्रमिकों को बतायी जिसके बाद सूचना मिलने पर आपालचांद के रेंजर सुदीप्त सरकार के नेतृत्व में माल स्क्वाड के वनकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बेहोश करने वाले इंजेक्शन दागकर तेंदुए को काबू में किया.
उसके बाद उसे आपालचांद रेंज ले गये. आपालचांद रेंज के रेंजर सुदीप्त सरकार ने बताया कि तेंदुआ नर है जिसे शारीरिक जांच के लिए भेजा गया है. वन विभाग के सूत्र के अनुसार चाय बागान इलाके में कुछ लोग रस्सी का फंदा लगाकर शिकार करते हैं. इसी तरह के फंदे में तेंदुआ फंस गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement