Advertisement
एसीपी के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, कई और लोगों से लाखों रुपये की वसूली, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक एसीपी के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार सुबह उस व्यक्ति की गिरफ्तारी सूर्यसेन कॉलोनी इलाके से हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पार्थ भौमिक है. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एसीपी ईस्ट अचिंत गुप्ता के […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक एसीपी के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार सुबह उस व्यक्ति की गिरफ्तारी सूर्यसेन कॉलोनी इलाके से हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पार्थ भौमिक है. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एसीपी ईस्ट अचिंत गुप्ता के नाम पर वह काफी दिनों से व्यवसायियों से रंगदारी वसूल रहा था.
अबतक वह विभिन्न व्यवसायियों से लाखों रुपए की रंगदारी वसूल चुका है. इसी क्रम में उसने संजय गोस्वामी नामक एक व्यक्ति से भी रंगदारी मांगी. संजय गोस्वामी तृणमूल नेता गौतम गोस्वामी के भाई हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय गोस्वामी की शिकायत पर ही सूर्यसेन कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
कुछ दिनों पहले संजय गोस्वामी ने न्यू जलपाईगुड़ी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. जांच के क्रम में पता चला कि आरोपी पहले भी कई व्यवसायियों को धमका चुका है. संजय गोस्वामी से भी कुछ महीने पहले 20 हजार रूपये की रंगदारी वसूल चुका है. तब उसने संजय गोस्वामी से 20 हजार रूपये मांगे थे,जो मिल गये. उसके बाद उसका हौसला और बढ़ गया. पैसे देने के कुछ ही दिनों बाद उसने संजय गोस्वामी से एसीपी ईस्ट अचिंत गुप्ता के नाम पर फिर से रंगदारी मांगी तो उनका माथा ठनका.
उन्होंने अपने भाई गौतम गोस्वामी को इस बात की जानकारी दी. उसके बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि वह अबतक कितने लोगों से रंगदारी वसूल चुका है इसकी जांच की जा रही है. उसके साथ और भी कुछ लोग इस गोरखधंधे में शामिल होंगे पुलिस उसे अदालत में पेश कर रिमांड मांगेगी.
दूसरी ओर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमिश्नर भरत लाल मीणा का कहना है कि एक पुलिस अधिकारी के नाम से रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ और भी कई लोग जुड़े हो सकते हैं. जिसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement