21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में साढ़े चार करोड़ का घपला, सचिव का घेराव कर विरोध प्रदर्शन, डीएम व पुलिस से शिकायत

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में कच्चे माल के सबसे बड़ी मंडी, सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट की कमेटी पर साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक का घपला करने का आरोप लगा है. इसे लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता दिलीप बर्मन व अन्य ने सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के सचिव देवज्योति सरकार […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में कच्चे माल के सबसे बड़ी मंडी, सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट की कमेटी पर साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक का घपला करने का आरोप लगा है. इसे लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता दिलीप बर्मन व अन्य ने सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के सचिव देवज्योति सरकार का घेराव किया.
जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. दिलीप बर्मन ने आर्थिक गड़बड़ी के साथ ही व्यवसायियों को परेशान करने का आरोप भी कमेटी पर लगाया है. इसकी शिकायत कमेटी की चेयरमैन सह दार्जिलिंग की डीएम जयसी दासगुप्ता से भी की गयी है. इतना ही नहीं, प्रधान नगर थाने में भी आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत दी गयी है. पुलिस ने रेगुलेटेड मार्केट कमेटी कार्यालय ‘किसान भवन’ की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है.
पहाड़ व पड़ोसी राज्य सिक्किम सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रेगुलेटेड मार्केट से सब्जी, फल व मछली की आपूर्ति होती है. मंगलवार दोपहर को मार्केट के कुछ व्यवसायियों व स्थानीय तृणमूल नेता दिलीप बर्मन, गोपाल साहा, बच्चू दत्त व पिंटू दास आदि ने मार्केट कमिटी के सचिव देवज्योति सरकार का घेराव कर घपले का आरोप लगाया.
आरोप है कि सरकारी नियमानुसार किराया न लेकर मार्केट कमेटी बिना कागज के मनमाने ढंग से रुपया वसूल रही है. रुपया वसूली के लिए व्यवसायियों के स्टॉल में ताला लगाकर उन्हें परेशान भी किया जा रहा है. पिछले दो महीने में 150 से अधिक स्टॉलों में ताला लगाया गया. अभी भी 60 से अधिक स्टॉलों में ताला है. दिलीप बर्मन ने देवज्योति सरकार पर सिंडिकेट चलाने और सरकार की आंख में धूल झोंक कर करोड़ों अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है.
नोटिस के बाद भी नहीं चुकाया जा रहा किराया : सचिव
अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए देवज्योति सरकार ने कहा कि उन्होंने इसी वर्ष जून महीने में पदभार संभाला है. उनसे पहले किसने क्या किया है, उसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यहां के राजनीतिक नेताओं के साथ भी उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि जगन्नाथ यादव सहित कुछ मामलों के अलावा कई मामले ऐसे हैं, जिनका एग्रीमेंट के बाद 20 वर्षों से किराया बकाया है.
पदभार संभालने के बाद उन्होंने किराया बकाया रखनेवाले स्टॉल मालिकों को नोटिस जारी किया है. यहां तक कि मार्केट के प्रत्येक व्यवसायी संगठनों को भी इसकी जानकारी दी गयी है. उसके बाद भी बकाया देने कोई सामने नहीं आया. बाध्य होकर स्टॉल में ताला लगाना पड़ा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कई व्यवसायियों के साथ रियायत भी बरती गयी है. सलामी जमा करने के बाद भी जिन व्यवसायियों के साथ एग्रीमेंट नहीं किया गया है, उन मामलों पर व्यवसायियों के साथ बातचीत जारी है.
उन्होंने बताया कि मार्केट कमेटी से स्टॉल लेनेवाले व्यवसायी रुपया लेकर स्टॉल किसी और को दे चुके हैं. फिर नये व्यवसायी के नाम पर नोटिस कैसे जारी कर सकते हैं. इसी तरह की कई तकनीकि गड़बड़ियां निकल कर सामने आयी हैं.
इन समस्याओं को लेकर मार्केट कमेटी की चेयरमैन सह डीएम को भी जानकारी दी गयी है. श्री सरकार ने साफ कहा कि जिला प्रशासन या पुलिस से उनकी निष्पक्ष जांच करायी जा सकती है. पुलिस के आदेश पर उन्होंने कार्यालय के सीसीटीवी रिकॉर्ड का सुरक्षित रख दिया है.
स्टॉलों में लटका ताला, कारोबारी परेशान
20 वर्षों से रेगुलेटेड मार्केट में चाय बेचकर परिवार चलानेवाले जगन्नाथ यादव ने बताया कि दो महीने से भूखे मरने की नौबत आ गयी है. मार्केट कमेटी ने उनके स्टॉल पर ताला जड़ दिया है. उन्होंने बताया कि 20 वर्ष पहले 22 हजार रुपये सलामी देकर स्टॉल लिया था. लेकिन मार्केट कमेटी ने उनके साथ एग्रीमेंट नहीं किया.
इसकी वजह से वे स्टॉल का किराया भी नहीं जमा करा पा रहे हैं. एग्रीमेंट कर किराया लेने के लिए उन्होंने कई बार मार्केट कमेटी से लिखित अपील की, लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी गयी. अब जाकर मार्केट कमेटी की नींद खुली को स्टॉल पर ताला जड़ दिया है. इसी तरह बिना किसी अग्रिम जानकारी के कई स्टॉलों में ताला जड़ने की शिकायत लेकर काफी व्यवसायी इकट्ठा हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें