13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 साल बाद बनने जा रहा माल महकमा भवन, सीएम 31 को करेंगी महकमा भवन व करला नदी पर सेतु का शिलान्यास

सिलीगुड़ी/ जलपाईगुड़ी : 28 साल के लंबे इंतजार के बाद माल महकमा को अपना प्रशासनिक भवन मिल जायेगा. आगामी 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने डुवार्स दौरे के क्रम में प्रशासनिक भवन और जलपाईगुड़ी की करला नदी पर सेतु का शिलान्यास करेंगी. इसी रोज वे जिले के नये कृषि भवन का उद्धाटन करेंगी. उल्लेखनीय […]

सिलीगुड़ी/ जलपाईगुड़ी : 28 साल के लंबे इंतजार के बाद माल महकमा को अपना प्रशासनिक भवन मिल जायेगा. आगामी 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने डुवार्स दौरे के क्रम में प्रशासनिक भवन और जलपाईगुड़ी की करला नदी पर सेतु का शिलान्यास करेंगी. इसी रोज वे जिले के नये कृषि भवन का उद्धाटन करेंगी.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1990 में तत्कालीन वामफ्रंट सरकार ने मालबाजार को पृथक महकमा घोषित किया था. लेकिन अभी तक यह महकमा प्रशासन किराये के मकान में ही चल रहा है. प्रशासनिक सूत्र के अनुसार महकमा प्रशासन के भवन के निर्माण में करीब एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत आयेगी.
जानकारी अनुसार जलपाईगुड़ी शहर के सुनीतिबाला उच्च बालिका विद्यालय के सामने करला नदी पर पुराना सेतु जर्जर हालत में है. उस पर पहले से ही भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था. अब कोलकाता के माझेरहाट सेतु हादसे के बाद नगरपालिका ने सेतु के आधे हिस्से को बांस से घेर दिया है ताकि छोटे वाहन भी परिचालन नहीं कर सकें. लेकिन उसके बावजूद छोटे वाहन और टोटो धड़ल्ले से चल रहे हैं.
एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल सरकार ने सत्ता में आने के बाद अलीपुरद्वार का नया जिला गठन किया है. उसका प्रशासनिक भवन डुवार्स-कन्या का भी निर्माण किया है. यह मुख्यमंत्री के प्रयास से संभव हुआ है. उधर, जिला वामफ्रंट के संयोजक सलिल आचार्य ने बताया कि जिलों की सुविधा के लिये वामफ्रंट सरकार ने ही नये नये महकमों का गठन किया है. जबकि वर्तमान राज्य सरकार नये जिलों का गठन करने के बावजूद उसका बुनियादी ढांचा नहीं बनवा सकी है.
करला पर 10 करोड़ की लागत से बनेगा सेतु
उत्तरबंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि करला पर सेतु का निर्माण 10 करोड़ रुपये में कराया जायेगा. 31 अक्टूबर को डुवार्स के माटियाली के टिलाबाड़ी के सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण का शिलान्यास करेंगी. इसी मंच से वे जलपाईगुड़ी स्थित प्रसन्नदेव महिला कॉलेज में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से चारमंजिला नये भवन का शिलान्यास करेंगी. मुख्यमंत्री जिला कृषि भवन का भी उद्धाटन करेंगे. इसके निर्माण पर 5 करोड़ रुपए 13 लाख रुपए की लागत आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें